8 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
8 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 11 (85)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
lv अध्या. 3 पैरा. 8-15, पेज 34 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: न्यायियों 11-14
नं. 1: न्यायियों 13:1-14
नं. 2: लूका 16:9-13 में दर्ज़ यीशु के शब्दों से हम क्या सीख सकते हैं?
नं. 3: चंगा करनेवाला रवैया (fy पेज 120-122 पैरा. 10-13)
❑ सेवा सभा:
गीत 4 (43)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: त्योहारों के बारे में सवालों के जवाब देना। परमेश्वर के प्यार किताब के पेज 170 और 171 में दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। आपके इलाके में लोग कौन-से त्योहार मनाते हैं? किसी खास त्योहार के बारे में आप किस मौके पर गवाही दे सकते हैं? एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें माता या पिता अपने बच्चे को इस सवाल का जवाब देना सिखा रहा है, तुम ईस्टर क्यों नहीं मनाते हो?
20 मि: “पूरी धरती में स्मारक का न्यौता बाँटना!” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। अगर उपलब्ध हो तो पैराग्राफ 2 पर चर्चा करने से पहले, सभी को न्यौते की एक कॉपी दीजिए और उनका ध्यान न्यौते की अलग-अलग खासियतों पर खींचिए। पैराग्राफ 2 पर चर्चा करने के बाद एक प्रचारक से प्रदर्शन में यह दिखाने के लिए कहिए कि वह कैसे यह न्यौता बाँटेगा। सेवा निगरान या किसी प्राचीन का इंटरव्यू लीजिए, ताकि वह स्मारक के अभियान के दौरान प्रचार सेवा के इंतज़ामों के बारे में ज़्यादा जानकारी दे सके।
गीत 23 (200)