31 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
31 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 49 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
प्रहरीदुर्ग 07 12/15 पेज 22-25 पैरा. 9-17 (25 मि.)a
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: नहेम्याह 1-4 (10 मि.)
नं. 1: नहेम्याह 2:11-20 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यीशु मसीह हमारा अगुवा है—उपासना पेज 10 पैरा. 10 [4] (5 मि.)
नं. 3: मत्ती 22:21 में दर्ज़ यीशु के शब्दों को हम किन तरीकों से मान सकते हैं (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
20 मि: “परिवारों के लिए मदद।”—भाग 2. (पैराग्राफ 7-13) सवाल और जवाब। हाज़िर लोगों से पूछिए कि पेज 6 पर दी कुछ सलाहों पर अमल करने से उनके परिवार को क्या फायदे हुए।
10 मि: “अपने बच्चों को प्रचारक बनने के लिए तालीम दीजिए।” सवाल और जवाब। हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि उनके माता-पिता ने किस तरह उन्हें सेवा में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य रखने और उन्हें हासिल करने में मदद दी।
गीत 41 और प्रार्थना
[फुटनोट]
a हिंदी में अध्ययन लेख का ब्रोशर जिसमें 1 दिसंबर और 15 दिसंबर, 2007 की अँग्रेज़ी प्रहरीदुर्ग से लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।