7 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
7 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 36 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
प्रहरीदुर्ग 08 3/15 पेज 7-9 पैरा. 1-8 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: नहेम्याह 5-8 (10 मि.)
नं. 1: नहेम्याह 6:1-13 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: मेहमाननवाज़ी दिखाने के मामले में हम लुदिया, गयुस और फिलेमोन से क्या सीख सकते हैं? (5 मि.)
नं. 3: परमेश्वर का राज ही इंसानों के लिए सच्ची आशा है—उपासना पेज 10-11 पैरा. 10 [5] (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: क्या आप प्रचार में अपने वरदान का इस्तेमाल कर रहे हैं? सेवा स्कूल किताब, पेज 75, पैराग्राफ 4 से पेज 76, पैराग्राफ 2 में दी जानकारी पर भाषण।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: प्रचार में और बाइबल से सिखाते वक्त सही जानकारी दीजिए। सेवा स्कूल किताब, पेज 223, पैराग्राफ 1-5 में दी जानकारी पर चर्चा।
गीत 13 और प्रार्थना