सेवा के खास आँकड़े
अगस्त 2010
2010 सेवा साल के अंत में प्रचारकों की संख्या में 6% बढ़ोतरी देखी गयी है। प्रचार में हमें विरोध का सामना करना पड़ता है, फिर भी पायनियरों की गिनती में 8% और बाइबल अध्ययनों में 10.3% की बढ़त हुई। इससे पता चलता है कि भविष्य में और भी तरक्की होने की गुंजाइश है। अब प्रचारक और आम लोगों के बीच का अनुपात 1:35,085 है।