परमेश्वर की सेवा स्कूल पर चर्चा
28 फरवरी, 2011 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए सवालों पर चर्चा होगी। स्कूल निगरान 20 मिनट के लिए 3 जनवरी से 28 फरवरी, 2011 तक के हफ्तों में पेश किए गए भागों पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा।
1. हिज़किय्याह ने अपनी हुकूमत की शुरूआत में क्या किया और आज हम उसकी मिसाल पर कैसे चल सकते हैं? (2 इति. 29:16-18) [प्रहरीदुर्ग 09 6/15 पेज 9 पैरा. 13]
2. दूसरा इतिहास 34:1-3 कैसे हमें यह समझने में मदद देता है कि बचपन में हमारे हालात चाहे कितने बुरे रहे हों, लेकिन वे हमें यहोवा की सेवा करने से नहीं रोक सकते? [प्रहरीदुर्ग 05 12/1 पेज 21 पैरा. 5]
3. एज्रा 3:1-6 कैसे यह पुख्ता करता है कि यरूशलेम को उसके उजड़ने के ठीक 70 साल बाद फिर बसाया गया? [प्रहरीदुर्ग 06 1/15 पेज 19 पैरा. 1]
4. जब एज्रा को पता चला कि इसराएली दूसरी जातियों के लोगों से शादी कर रहे हैं, तो उसे झटका क्यों लगा? (एज्रा 9:1-3) [प्रहरीदुर्ग 06 1/15 पेज 20 पैरा. 1]
5. ‘रईस’ कौन लोग थे और हमें उनके किस रवैए से सावधान रहना चाहिए? (नहे. 3:5) [प्रहरीदुर्ग 06 2/1 पेज 9-10 पैरा. 9]
6. गवर्नर नहेमायाह किस तरह मसीही निगरानों के लिए एक बढ़िया मिसाल है? (नहे. 5:14-19) [प्रहरीदुर्ग 06 2/1 पेज 10 पैरा. 3]
7. नहेमायाह के दिनों के इसराएलियों की तरह, हम कैसे “अपने परमेश्वर के भवन” की देखभाल करने में लापरवाही बरतने से दूर रह सकते हैं? (नहे. 10:32-39) [प्रहरीदुर्ग 98 10/15 पेज 21 पैरा. 12]
8. नहेमायाह की ज़िंदगी पर गौर करने से हमें खुद से कौन-से सवाल पूछने की मदद मिलेगी? (नहे. 13:31) [प्रहरीदुर्ग 96 9/15 पेज 16-17 पैरा. 3]
9. क्या एस्तेर ने राजा क्षयर्ष के साथ नाजायज़ संबंध रखे थे? (एस्ते. 2:14-17) [प्रहरीदुर्ग 06 3/1 पेज 9 पैरा. 3]
10. मोर्दकै ने हामान के आगे सिजदा करने से इनकार क्यों किया? (एस्ते. 3:2, 4) [प्रहरीदुर्ग 06 3/1 पेज 9 पैरा. 4]