1 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
1 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 27 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 6 पैरा. 1-9 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 87-91 (10 मि.)
नं. 1: भजन 89:26-52 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यहोवा के वफादार सेवकों के खुश रहने की वजहें (5 मि.)
नं. 3: विश्व पर हुकूमत करने का मसला-कुछ लोगों ने इस मसले में क्या फैसला किया—उपासना पेज 54 पैरा. 9–पेज 57 पैरा. 15 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। इस पन्ने पर दिया गया पेशकश का नमूना इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन में दिखाइए कि कैसे अगस्त के पहले शनिवार को बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है। सभी को ऐसा करने का बढ़ावा दीजिए।
15 मि: सिखाने में मददगार दृष्टांत का इस्तेमाल कीजिए। सेवा स्कूल किताब, पेज 240-243 में दी जानकारी पर चर्चा। हाज़िर लोगों से थोड़े शब्दों में बताने को कहिए कि उन्होंने घर-मालिक या बाइबल विद्यार्थी से किसी मुद्दे पर तर्क करने के लिए किन दृष्टांतों का इस्तेमाल किया।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
गीत 54 और प्रार्थना