15 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
15 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 32 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 6 पैरा. 19-25, पेज 65 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 102-105 (10 मि.)
नं. 1: भजन 105:1-24 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यहोवा की सेवा करने के लिए हमने जिन चीज़ों को पीछे छोड़ा है, उन्हें क्यों मुड़कर नहीं देखना चाहिए—लूका 9:62 (5 मि.)
नं. 3: परमेश्वर ने बुराई को रहने दिया है, इससे हम क्या सीखते हैं?—उपासना पेज 60 पैरा. 1–पेज 63 पैरा. 7 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: दिलचस्पी दिखानेवालों को तरक्की करने में मदद दीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 187, पैरा. 6 से पेज 188, पैरा. 3 में दी जानकारी पर भाषण।
20 मि: “तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—विद्यार्थियों का ध्यान संगठन की तरफ खींचना।” सवाल और जवाब। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें एक प्रचारक अपने नए बाइबल विद्यार्थी को यहोवा के साक्षी—वे कौन हैं? उनके विश्वास क्या हैं? ब्रोशर देता है। प्रचारक, पेज 20 पर दी गयी तसवीर की ओर विद्यार्थी का ध्यान खींचते हुए थोड़े शब्दों में जन सभा के बारे में समझाता है। वह विद्यार्थी को अगले जन भाषण का शीर्षक बताता है और उसे इस सभा में आने का न्यौता देता है।
गीत 47 और प्रार्थना