29 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
29 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 33 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 7 पैरा. 9-16 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 110-118 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए पेशकश के नमूने का इस्तेमाल करके दिखाइए कि सितंबर के पहले शनिवार को एक अध्ययन कैसे शुरू किया जा सकता है और सबको इसमें भाग लेने का बढ़ावा दीजिए। इसके अलावा एक भाषण के ज़रिए इस भाग को पेश कीजिए, “आप ‘व्यक्ति की दिलचस्पी के मुताबिक उसे कोई पुरानी पत्रिका या ब्रोशर दे सकते हैं।’”
15 मि: रिटायर होना—ज़्यादा सेवा के लिए खुला द्वार। जून 2003 की हमारी राज-सेवा के पेज 5 पर दिए लेख में दी जानकारी पर चर्चा।
10 मि: सितंबर में पत्रिकाएँ पेश करने के लिए तैयारी कीजिए। चर्चा। एक या दो मिनट में बताइए कि पत्रिकाओं में कौन-कौन से लेख दिए गए हैं। उसके बाद दो या तीन लेख चुनिए और हाज़िर लोगों से पूछिए कि वे अपनी पेशकश में कौन-से सवाल या आयतों का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं। प्रदर्शन में दिखाइए कि हर अंक कैसे पेश किया जा सकता है।
गीत 31 और प्रार्थना