सेवा के खास आँकड़े
अप्रैल 2011
2011 के सेवा साल में हमारे देश के प्रचार काम पर यहोवा ने बेशुमार आशीषें दीं। स्मारक समारोह में 94,954 लोग हाज़िर हुए। यह गिनती पिछले साल से 8.5 प्रतिशत ज़्यादा है। अप्रैल महीने की खास सेवा के दौरान 17,222 भाई-बहनों ने सहयोगी पायनियर सेवा में हिस्सा लिया। हमने ये नए शिखर हासिल किए हैं: 34,912 प्रचारक, 3,206 पायनियर और 41,554 बाइबल अध्ययन।