सेवा के खास आँकड़े
अगस्त 2011
सन् 2011 की सेवा साल के आखिर में हमने 37,095 प्रचारकों का नया शिखर हासिल किया। पायनियरों की गिनती भी 3,449 तक पहुँच गयी है, जो इस महीने का एक नया शिखर है। यहोवा सचमुच प्रचार काम को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है और भेड़ समान लोग खुशखबरी सुनकर कदम उठा रहे हैं।