27 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
27 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 50 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 16 पैरा. 1-6 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यशायाह 63-66 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
20 मि: सिखाने के लिए अच्छी तैयारी कीजिए। जून 2009 की हमारी राज-सेवा के पेज 2 पर दिए लेख पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक अकेले बैठकर बाइबल अध्ययन करवाने की तैयारी कर रहा है।
10 मि: रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए—2012 पुस्तिका से फायदा पाइए रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए की शुरूआत में दिए दो शब्द पर एक छोटा-सा भाषण। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने दिन का वचन पढ़ने के लिए कौन-सा समय अलग रखा है और उन्हें इससे कैसे फायदा हुआ है। आखिर में 2012 के सालाना वचन पर चर्चा कीजिए।
गीत 17 और प्रार्थना