2 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
2 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 21 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 17 पैरा. 16-20, पेज 181 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यिर्मयाह 17-21 (10 मि.)
नं. 1: यिर्मयाह 21:1-10 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: शैतान के हुकूमत करने के तरीके ने क्या साबित किया है? (5 मि.)
नं. 3: आज का शासी निकाय—उपासना पेज 131 पैरा. 9-पेज 134 पैरा. 13 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। इस पेज पर दिया पेशकश का नमूना इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल के पहले शनिवार को बाइबल अध्ययन कैसे शुरू किया जा सकता है।
15 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: अप्रैल में पत्रिकाएँ पेश करने के सुझाव। चर्चा। एक-दो मिनट में उन लेखों के बारे में बताइए जिनमें खासकर आपके इलाके के लोगों को दिलचस्पी हो। फिर प्रहरीदुर्ग के शुरूआती लेखों का इस्तेमाल करके हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन लेखों को पेश करने के लिए कौन-सा दिलचस्प सवाल पूछा जा सकता है और कौन-सी आयत पढ़ी जा सकती है। सजग होइए! के शुरूआती लेखों पर भी इसी तरह चर्चा कीजिए। अगर समय हो तो प्रहरीदुर्ग या सजग होइए! में से एक और लेख पर हाज़िर लोगों से सुझाव माँगिए। प्रदर्शन दिखाइए कि हर अंक कैसे पेश किया जा सकता है।
गीत 30 और प्रार्थना