28 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
28 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 11 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 2 पैरा. 18-24, पेज 24 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यिर्मयाह 49-50 (10 मि.)
नं. 1: यिर्मयाह 49:28-39 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यहोवा का नाम किस तरह “दृढ़ कोट” या गढ़ है?—नीति. 18:10 (5 मि.)
नं. 3: अपने भाई-बहनों के साथ कोई समस्या उठने पर, उसे कैसे सुलझाया जाए?—उपासना पेज 145 पैरा. 4–पेज 148 पैरा. 10 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। बताइए कि जून महीने के लिए साहित्य पेशकश क्या है और इसका एक प्रदर्शन दिखाइए।
25 मि: “क्या आपके बच्चे तैयार हैं?” सवाल और जवाब। माँ-बाप और जवानों से पूछिए कि स्कूल में मसीहियों को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करने के बाद, एक प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें एक पिता और उसका बच्चा प्रैक्टिस सेशन कर रहे हैं। पिता, टीचर बनता है और बच्चा उसे बताता है कि उसे फलाँ कार्यक्रम में हिस्सा लेने से क्यों एतराज़ है।
गीत 45 और प्रार्थना