10 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
10 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 15 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 8 पैरा. 1-8 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहेजकेल 42-45 (10 मि.)
नं. 1: यहेजकेल 43:13-27 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: पहली सदी के चेलों की प्रचार सेवा—उपासना पेज 171 पैरा. 8-पेज 174 पैरा. 12 (5 मि.)
नं. 3: परमेश्वर की पवित्र शक्ति पाने के लिए हमें क्या करना चाहिए? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: निजी अध्ययन से प्रचारकों का विश्वास मज़बूत होता है। सेवा स्कूल किताब के पेज 27-32 पर दी जानकारी पर चर्चा।
10 मि: तेरी हानि के लिए बनाया गया कोई भी हथियार सफल न होगा। (यशा. 54:17) प्रहरीदुर्ग के इन अंकों पर चर्चा: 15 अगस्त, 2004, पेज 16, पैराग्राफ 17 और 15 जुलाई, 2009, पेज 22-23, पैराग्राफ 16, 17. हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने इनमें दी जानकारी से क्या सीखा है।
10 मि: “बात करने का ऐसा तरीका अपनाइए जिससे अच्छा नतीजा निकले।” सवाल-जवाब।
गीत 44 और प्रार्थना