22 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
22 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 15 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 10 पैरा. 1-7 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: होशे 1-7 (10 मि.)
नं. 1: होशे 6:1-7:7 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: मानवजाति का आगे क्या होनेवाला है?—उपासना पेज 181 पैरा. 12–पेज 183 पैरा. 15 (5 मि.)
नं. 3: शर्मिंदगी की ज़रा भी परवाह न करते हुए यीशु की मिसाल पर चलिए—इब्रा. 12:2 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: यहोवा प्रार्थना का सुननेवाला है। (भज. 66:19) 1 सितंबर, 2006 की प्रहरीदुर्ग के पेज 27-31 पर दी जानकारी पर चर्चा। हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि उन्होंने इसमें दी जानकारी से क्या सबक सीखा।
20 मि: “पूरे समय की सेवा से मिलनेवाली खुशियाँ।” चर्चा। पूरे समय के एक प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जिसने अपनी जवानी से ही आध्यात्मिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मेहनत की है। जवानों को उकसाइए कि वे आध्यात्मिक लक्ष्य रखें और उसे पाने के लिए मेहनत करें।
गीत 11 और प्रार्थना