परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा
29 अक्टूबर, 2012 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए सवालों पर चर्चा होगी। हर सवाल के आगे वह तारीख दी गयी है जिस हफ्ते में उस सवाल पर स्कूल में चर्चा की जाएगी। इससे हर हफ्ते स्कूल की तैयारी करते वक्त, उस सवाल पर खोजबीन करने में मदद मिलेगी।
1. यहेजकेल ने दर्शन में जो वेदी देखी थी, वह क्या दर्शाती है? (यहे. 43:13-20) [10 सितं., प्रहरीदुर्ग 07 8/1 पेज 10 पैरा. 4]
2. यहेजकेल के दर्शन में बतायी नदी के जल का क्या मतलब है? (यहे. 47:1-5) [17 सितं., प्रहरीदुर्ग 07 8/1 पेज 11 पैरा. 1]
3. दानिय्येल को बचपन में जो आध्यात्मिक शिक्षा मिली, उस बारे में ये शब्द, “अपने मन में ठान लिया” क्या ज़ाहिर करते हैं? (दानि. 1:8) [24 सितं., दानिय्येल पेज 33-34 पैरा. 7-9; पेज 36 पैरा. 16]
4. नबूकदनेस्सर ने सपने में जो ऊँचा और विशाल पेड़ देखा, वह क्या दर्शाता था? (दानि. 4:10, 11, 20-22) [1 अक्टू., प्रहरीदुर्ग 07 9/1 पेज 19 पैरा. 4]
5. दानिय्येल 9:17-19 से हम प्रार्थना के बारे में क्या सीखते हैं? [8 अक्टू., प्रहरीदुर्ग 07 9/1 पेज 21 पैरा. 5-6]
6. कौन-सा करार 70वें सप्ताह के खत्म होने तक, यानी ईसवी सन् 36 तक ‘बहुतों के संग दृढ़ता से बंधे रहा’? (दानि. 9:27) [8 अक्टू., प्रहरीदुर्ग 07 9/1 पेज 21 पैरा. 4]
7. जब एक स्वर्गदूत ने दानिय्येल को बताया कि ‘फारस के राज्य के प्रधान’ ने उसका विरोध किया, तो इससे हम किस नतीजे पर पहुँचते हैं? (दानि. 10:13) [15 अक्टू., दानिय्येल पेज 204-205 बक्स पैरा. 5]
8. दानिय्येल 11:20 के मुताबिक, मसीहा के बारे में की गयी कौन-सी भविष्यवाणी पूरी हुई? [15 अक्टू., दानिय्येल पेज 232-233 पैरा. 5-6]
9. होशे 4:11 के मुताबिक, ज़्यादा शराब पीने का एक खतरा क्या है? [22 अक्टू., प्रहरीदुर्ग 04 12/1 पेज 20 पैरा. 10]
10. होशे 6:6 से हम कौन-सा ज़रूरी सबक सीखते हैं? [22 अक्टू., प्रहरीदुर्ग 07 10/1 पेज 4 पैरा. 13; प्रहरीदुर्ग 05 11/15 पेज 24 पैरा. 11-12]