29 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
29 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 48 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 10 पैरा. 8-13 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: होशे 8-14 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: “अपने प्रचार समूह से कैसे पूरा-पूरा फायदा उठाएँ।” सवाल-जवाब। पेज 6 पर दिए बक्स पर चर्चा करते वक्त एक ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जिसके घर पर प्रचार की सभाएँ रखी जाती हैं। उससे पूछिए: आप हर हफ्ते अपने घर पर रखी जानेवाली प्रचार की सभाओं के लिए कैसे तैयारी करते हैं? आपको अपने घर पर होनेवाली इन सभाओं का जो सम्मान मिला है, आप इसकी क्यों कदर करते हैं?
15 मि: “बाइबल अध्ययन ढूँढ़ने के पाँच तरीके।” सवाल-जवाब। पैराग्राफ 6 पर चर्चा करने के बाद, जिन भाई-बहनों ने तरक्की करनेवाला बाइबल अध्ययन चलाया है, उनसे पूछिए कि उन्हें कैसी खुशी मिली है।
गीत 31 और प्रार्थना