21 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
21 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 32 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 28 पैरा. 18-21, पेज 289 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 थिस्सलुनीकियों 1–2 थिस्सलुनीकियों 3 (10 मि.)
नं. 1: 1 थिस्सलुनीकियों 2:9-20 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: सुलैमान ने जो अच्छे और बुरे काम किए, उनसे हम क्या सीख सकते हैं?—रोमि. 15:4 (5 मि.)
नं. 3: धरती पर नेफिलीम—बाइबल कहानियाँ कहानी 8 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। मरकुस 1:40-42, मरकुस 7:32-35 और लूका 8:43-48 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि ये ब्यौरे प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकते हैं।
15 मि: “बच्चों को सिखाने के लिए हमारी वेब साइट का इस्तेमाल कीजिए।” सवाल-जवाब। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्त, समझाइए कि “पैरेन्टस गाइड” कहाँ पर ढूँढ़ें और इसमें दी हिदायतें नमूने के तौर पर बताइए। पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्त, हाज़िर लोगों से पूछिए कि कैसे पारिवारिक उपासना के दौरान उन्होंने संगठन की आधिकारिक वेब साइट का अच्छी तरह इस्तेमाल किया है।
गीत 41 और प्रार्थना