10 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
10 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 15 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 12 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 40-42 (10 मि.)
नं. 1: उत्पत्ति 41:1-16 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: ज़िंदगी बचाने के लिए परमेश्वर का नियम तोड़ना जायज़ नहीं—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 4ख (5 मि.)
नं. 3: अबीहू—नामी होना, परमेश्वर की आज्ञाओं को तोड़ने का बहाना नहीं—निर्ग 24:1, 9-11; 28:1, 40-43; 29:10-46; 30:26-38; लैव्य 8:1-3, 13-36; 10:1-7; गिन 3:2-4; 1इति 24:1, 2 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: पारिवारिक उपासना जिससे ताज़गी मिलती है। एक परिवार का इंटरव्यू लीजिए जिन्होंने पारिवारिक उपासना के लिए कुछ इंतज़ाम किया है। आप उनसे पूछ सकते हैं: पारिवारिक उपासना के लिए आप क्या-क्या करते हैं? आप कैसे तय करते हैं कि आप किन बातों पर चर्चा करेंगे? आपने jw.org का इस्तेमाल कैसे किया? पारिवारिक उपासना से आपको प्रचार में कैसे मदद मिली है? दूसरे काम आपकी पारिवारिक उपासना के शेड्यूल में रुकावट न बने इसके लिए आपने क्या किया है? पारिवारिक उपासना से आपको क्या फायदे हुए हैं?
15 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—बातचीत जारी रखने में आनेवाली रुकावटें पार करना।” चर्चा। ऐसी दो या तीन बातें बताइए, जो लोग आपके इलाके में बातचीत रोकने के लिए कहते हैं। हाज़िर लोगों से पूछिए कि हम कैसे उन्हें जवाब दे सकते हैं ताकि बातचीत जारी रह सके। प्रचारकों को याद दिलाइए कि उन्हें 7 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते में अपने अनुभव बताने का मौका मिलेगा।
गीत 17 और प्रार्थना