7 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
7 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 5 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 16 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 7-10 (10 मि.)
नं. 1: निर्गमन 9:20-35 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: 1914 (ई.स.) में दूसरे राष्ट्रों का वक्त खत्म हुआ—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 6क (5 मि.)
नं. 3: अबीशै—वफादार रहिए और हमेशा अपने भाइयों की मदद के लिए तैयार रहिए—1शमू 26:6-9; 2शमू 16:9-11; 19:21-23; 21:15-17; 23:18, 19; 1इति 18:12; 19:11-15 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: अप्रैल महीने में पत्रिका पेश कीजिए। चर्चा। इस पेज पर दिए पेशकश के नमूने का इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए कि कैसे अप्रैल से जून की प्रहरीदुर्ग पत्रिका पेश की जा सकती है। इसके बाद, पेशकश के नमूने में शुरू से आखिर तक जो जानकारी दी गयी है, उस पर गौर कीजिए। आखिर में सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे पत्रिका से अच्छी तरह वाकिफ हों और पूरे जोश के साथ इसे पेश करने में हिस्सा लें।
10 मि: मेहमान-नवाज़ी करना मत भूलिए। (इब्रा. 13:1, 2) एक प्राचीन का भाषण। स्मारक के लिए किए गए इंतज़ामों के बारे में मंडली को बताइए। गौर कीजिए कि कैसे स्मारक में आनेवाले नए लोगों और सच्चाई में ठंडे पड़ चुके प्रचारकों का सभी गर्मजोशी से स्वागत कर सकते हैं। दो भागों में एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए। पहले भाग में एक प्रचारक कार्यक्रम शुरू होने से पहले एक व्यक्ति का स्वागत करता है जिसे अभियान के दौरान स्मारक का न्यौता दिया गया था। दूसरे भाग में वही प्रचारक कार्यक्रम खत्म होने के बाद उस व्यक्ति की दिलचस्पी और बढ़ाने के लिए उससे दोबारा मिलने का इंतज़ाम करता है।
10 मि: हमने क्या हासिल किया है? चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—बातचीत जारी रखने में आनेवाली रुकावटें पार करना,” इस लेख में दिए मुद्दों को लागू करने से उन्हें क्या फायदा हुआ है। साथ ही, कुछ अच्छे अनुभव भी बताने के लिए कहिए।
गीत 20 और प्रार्थना