19 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
19 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 31 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 7 पैरा. 9-13, पेज 56 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: न्यायियों 1-4 (8 मि.)
नं. 1: न्यायियों 3:1-11 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: आप परमेश्वर के बारे में कैसे सीख सकते हैं?—वचन को जानिए पेज 4 पैरा. 1-4 (5 मि.)
नं. 3: अहीतोपेल—विषय: यहोवा, अपने विरोधियों की चालों को नाकाम करता है—2शमू 15:12, 31-34; 16:15, 21, 23; 17:1-14, 23 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: ‘मन के बड़े दीन स्वभाव से प्रभु के दास बनकर सेवा करते रहो।’—प्रेषि. 20:19.
15 मि: परमेश्वर का वचन ज़बरदस्त ताकत रखता है। 15 नवंबर, 2003 की प्रहरीदुर्ग के पेज 11, पैराग्राफ 13-17 पर आधारित एक भाषण। ऐसे अनुभव बताइए जो दिखाते हैं कि बाइबल की हिदायतें मानने से कैसे लोग अपनी ज़िंदगी बदल पाए हैं। सबको बढ़ावा दीजिए कि वे सूझ-बूझ दिखाते हुए प्रचार के हर पहलू में बाइबल का इस्तेमाल करें।
15 मि: “प्रचारक के नाते तरक्की करते रहिए।” सवाल और जवाब।
गीत 20 और प्रार्थना