घोषणाएँ
◼ सितंबर और अक्टूबर के लिए साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। नवंबर और दिसंबर: कोई-भी पुराने ट्रैक्ट पेश कीजिए जैसे हमारे प्यारे मरे हुओं के लिए क्या कोई आशा है? (T-16), ए पीसफुल न्यू वर्ल्ड—विल इट कम? (T-17), एक खुशहाल नई दुनिया में रहना (T-15), सुखी परिवार का मज़ा लीजिए (T-21) या बहुत जल्द सारे दुःख दूर होनेवाले हैं! (T-27)। अगर यह ट्रैक्ट उपलब्ध नहीं हैं, तो इनमें से कोई ट्रैक्ट पेश करके बाइबल अध्ययन शुरू कीजिए: क्या मरे हुओं को दोबारा जीवन मिलेगा?, क्या दुख-तकलीफें कभी खत्म होंगी?, ज़िंदगी से जुड़े ज़रूरी सवालों के जवाब हम कहाँ पा सकते हैं? या सुखी परिवार का राज़ क्या है? परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! ब्रोशर या बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब से अध्ययन जारी रखिए।
◼ सन् 2016 में स्मारक के बाद दिया जानेवाला खास जन भाषण 28 मार्च के हफ्ते में दिया जाएगा। भाषण के विषय की घोषणा बाद में की जाएगी। जिन मंडलियों का उस हफ्ते सम्मेलन या सर्किट निगरान का दौरा हो, उन मंडलियों में खास जन-भाषण अगले हफ्ते दिया जाएगा। किसी भी मंडली में 28 मार्च से पहले खास भाषण नहीं दिया जाना चाहिए।
◼ मंडली सेवा-समिति को सभी पायनियरों की सेवा के रिकॉर्ड पर गौर करना चाहिए, जैसा कि नवंबर 2014 की हमारी राज-सेवा के पेज 5, पैराग्राफ 22 से 24 में बताया गया था।
◼ प्राचीनों को याद दिलाया जाता है कि वे 1 फरवरी, 1992 की प्रहरीदुर्ग के पेज 17-19 पर दी जानकारी के मुताबिक, उन लोगों से मुलाकात करें जिनका मंडली से बहिष्कार किया गया था या जिन्होंने खुद मंडली से संगति करना छोड़ दिया था, मगर अब वापस आना चाहते हैं।