पाएँ बाइबल का खज़ाना | अय्यूब 11-15
अय्यूब को पूरा यकीन था कि यहोवा मौत की नींद सो रहे लोगों को दोबारा ज़िंदा करेगा
अय्यूब ने कहा कि उसे विश्वास है कि परमेश्वर उसे दोबारा ज़िंदा कर सकता है
अय्यूब ने शायद जैतून के पेड़ की मिसाल देकर यहोवा पर अपना यकीन ज़ाहिर किया कि अगर उसकी मौत हो जाए, तो वह उसे फिर से ज़िंदा करेगा
जैतून के पेड़ की जड़ें ज़मीन के नीचे गहराई तक जाती हैं। इसलिए अगर पेड़ का तना ऊपर से काट भी दिया जाए, तो वह पेड़ फिर से बढ़ सकता है। जब तक उसकी जड़े हैं, वह दोबारा बढ़ सकता है
जब लंबे समय के अकाल के बाद बारिश होती है, तो जैतून के पेड़ का सूखा ठूँठ फिर पनप जाता है और उसकी जड़ों से अंकुर फूटते हैं और इस तरह नए “पौधे के समान उस से शाखाएँ” फूटती हैं