वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb18 जनवरी पेज 2
  • 1-7 जनवरी

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • 1-7 जनवरी
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2018
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2018
mwb18 जनवरी पेज 2

1-7 जनवरी

मत्ती 1-3

  • गीत 30 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • “स्वर्ग का राज पास आ गया है”: (10 मि.)

    • [मत्ती की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]

    • मत 3:1, 2​—यूहन्‍ना बपतिस्मा देनेवाले ने प्रचार किया कि स्वर्ग के राज का राजा बहुत जल्द प्रकट होगा (“प्रचार करने लगा,” “स्वर्ग का राज,” “राज,” “पास आ गया है” अ.बाइ. मत 3:1, 2 अध्ययन नोट)

    • मत 3:4​—यूहन्‍ना बपतिस्मा देनेवाला सादा जीवन जीता था। उसका ध्यान परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी करने में लगा था। (“यूहन्‍ना बपतिस्मा देनेवाले की वेश-भूषा,” “टिड्डियाँ,” “जंगली शहद” अ.बाइ. मत 3:4 तसवीर)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • मत 1:3​—मत्ती ने यीशु की वंशावली में आदमियों के नाम की सूची में पाँच औरतों का भी नाम लिखा। उसने उनका नाम क्यों लिखा होगा? (“तामार” अ.बाइ. मत 1:3 अध्ययन नोट)

    • मत 3:11​—हम कैसे जानते हैं कि पानी में डुबकी देना बपतिस्मा देने का सही तरीका है? (“तुम्हें . . . बपतिस्मा देता हूँ” अ.बाइ. मत 3:11 अध्ययन नोट)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मत 1:1-17

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात का वीडियो: (4 मि.) वीडियो चलाइए और चर्चा कीजिए।

  • दूसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) ‘गवाही कैसे दें’ देखिए।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 41 पै 6-7

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 10

  • सालाना सेवा रिपोर्ट: (15 मि.) एक प्राचीन का भाषण। सालाना सेवा रिपोर्ट के बारे में शाखा दफ्तर का खत पढ़िए। फिर चुने हुए कुछ प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्हें पिछले साल प्रचार काम में कुछ अच्छे अनुभव हुए।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 30 पै 10-18

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 50 और प्रार्थना

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें