पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रेषितों 25-26
पौलुस ने सम्राट से फरियाद की और राजा हेरोदेस अग्रिप्पा को गवाही दी
हमें चिंता नहीं करनी चाहिए कि अगर हमें “राज्यपालों और राजाओं के सामने पेश किया जाएगा,” तो हम क्या कहेंगे। लेकिन हमें अपनी “पैरवी करने के लिए हमेशा तैयार” रहना चाहिए। तब अगर कोई हमारी आशा की वजह पूछे, तो हम उसे बता पाएँगे। (मत 10:18-20; 1पत 3:15) अगर विरोधी “कानून की आड़ में मुसीबत” खड़ी कर दें, तो हम पौलुस की तरह क्या कर सकते हैं?—भज 94:20.
हम खुशखबरी की पैरवी करने के लिए अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।—प्रेष 25:11
हम ध्यान रख सकते हैं कि अधिकारियों से इज़्ज़त से बात करें।—प्रेष 26:2, 3
अगर मुनासिब हो तो हम बता सकते हैं कि खुशखबरी से हमें और दूसरों को क्या फायदा हुआ है।—प्रेष 26:11-20