पाएँ बाइबल का खज़ाना | इब्रानियों 12-13
परमेश्वर की शिक्षा उसके प्यार का सबूत है
शिक्षा का मतलब सिखाना, सुधारना और सज़ा देना हो सकता है। जिस तरह प्यार करनेवाला पिता अपने बच्चे को शिक्षा देता है, उसी तरह यहोवा भी हमें शिक्षा देता है। यहोवा हमें अलग-अलग तरीकों से शिक्षा देता है:
जब हम बाइबल पढ़ते हैं, निजी अध्ययन करते हैं, सभाओं में जाते हैं और मनन करते हैं
जब कोई मसीही हमें सलाह देता या सुधारता है
जब हम कोई गलती करते हैं और इससे सीखते हैं
जब न्याय-समिति हमें सुधारती है या बहिष्कार के इंतज़ाम के ज़रिए हमें सुधारा जाता है
जब यहोवा हमें आज़माइशों या ज़ुल्मों से गुज़रने देता है।—प्र15 9/15 पेज 21 पै 13; इंसाइट-1 पेज 629