जीएँ मसीहियों की तरह
यहोवा खुशी-खुशी देनेवाले से प्यार करता है
दूसरा कुरिंथियों 9:7 में लिखा है, “हर कोई जैसा उसने अपने दिल में ठाना है वैसा ही करे, न कुड़कुड़ाते हुए, न ही किसी दबाव में क्योंकि परमेश्वर खुशी-खुशी देनेवाले से प्यार करता है।” आज हमारे पास ऑनलाइन दान करने के कई तरीके हैं, जिससे हम अपने इलाके और दुनिया-भर में हो रहे यहोवा के साक्षियों के काम के लिए दान कर सकते हैं।
इंटरनेट के ज़रिए दान कैसे दें? वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
हमारे देश में ऑनलाइन दान करने के कुछ तरीके क्या हैं, यह जानने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
ऑनलाइन दान करने से किस तरह कुछ लोगों को फायदा हुआ है?
दान करने के अलग-अलग तरीके क्या हैं?
अगर हमें ऑनलाइन दान करने के नए तरीके समझ नहीं आते, तो हम क्या कर सकते हैं?