पाएँ बाइबल का खज़ाना
क्या आपका बलिदान सच में एक बलिदान है?
दाविद से कहा गया कि वह अरौना के खलिहान में यहोवा के लिए एक वेदी खड़ी करे (2शम 24:18)
अरौना दाविद को अपनी ज़मीन और बलिदान के लिए जानवर देना चाहता था (2शम 24:21-23)
लेकिन दाविद ने कहा कि वह ऐसा बलिदान नहीं चढ़ाएगा जिसकी उसने कोई कीमत न चुकायी हो (2शम 24:24, 25; इंसाइट-1 पेज 146)
जब हम यहोवा की सेवा करने के लिए मेहनत करते हैं, अपना समय और साधन लगाते हैं, तो इस त्याग से वह खुश होता है। (प्र12 1/15 पेज 18 पै 8) आप तारीफ के और भी ज़्यादा बलिदान चढ़ाने के लिए कौन-से लक्ष्य रख सकते हैं?—इब्र 13:15.