वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp21 अंक 2 पेज 7-9
  • दुनिया का अंत कब होगा?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • दुनिया का अंत कब होगा?
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2021
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • शास्त्र में अंत के बारे में क्या लिखा है?
  • अंत आने से पहले कौन-सी घटनाएँ होंगी?
  • ‘आखिरी दिन’
  • बहुत जल्द धरती खूबसूरत बन जाएगी
  • क्या हम “अन्तिम दिनों” में जी रहे हैं?
    बाइबल असल में क्या सिखाती है?
  • परमेश्‍वर का उद्देश्‍य जल्द ही पूरा होगा
    जीवन का उद्देश्‍य क्या है? आप इसे कैसे पा सकते हैं?
  • क्या दुनिया का अंत करीब है?
    बाइबल हमें क्या सिखाती है?
  • हम कैसे जानते हैं कि हम “अन्तिम दिनों” में हैं
    क्या परमेश्‍वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2021
wp21 अंक 2 पेज 7-9
यीशु अपने शिष्यों को बता रहा है कि अंत से पहले क्या-क्या घटनाएँ होंगी।

दुनिया का अंत कब होगा?

पिछले लेख में हमने देखा कि जब ईश्‍वर दुनिया का अंत करेगा, तो वह सभी इंसानों या धरती का नाश नहीं करेगा। वह सिर्फ बुरे लोगों का और बुरे कामों का अंत करेगा। क्या शास्त्र में यह भी लिखा है कि दुनिया का अंत कब होगा?

शास्त्र में अंत के बारे में क्या लिखा है?

“जागते रहो क्योंकि तुम न तो उस दिन को जानते हो, न ही उस घड़ी को।”​—मत्ती 25:13.

“जागते रहो, आँखों में नींद न आने दो क्योंकि तुम नहीं जानते कि तय किया हुआ वक्‍त कब आएगा।”​—मरकुस 13:33.

शास्त्र में लिखी इन बातों से पता चलता है कि इस दुनिया का अंत ठीक कब होगा, यह कोई नहीं जानता। यह बात सिर्फ ईश्‍वर जानता है। उसने ‘एक दिन और घड़ी’ तय की है जब वह इस दुनिया का अंत करेगा। (मत्ती 24:36) क्या इसका मतलब हम नहीं जान सकते कि अंत कब होगा? ऐसा नहीं है। जब ईश्‍वर का बेटा यीशु धरती पर था, तो उसने अपने शिष्यों को कुछ घटनाओं के बारे में बताया और कहा कि जब ये घटनाएँ होंगी, तो अंत बहुत करीब होगा।

अंत आने से पहले कौन-सी घटनाएँ होंगी?

यीशु ने बताया कि इस दुष्ट दुनिया के अंत से पहले कौन-कौन-सी घटनाएँ होंगी। उसने कहा, “एक राष्ट्र दूसरे राष्ट्र पर और एक राज्य दूसरे राज्य पर हमला करेगा। एक-के-बाद-एक कई जगह अकाल पड़ेंगे और भूकंप होंगे।” (मत्ती 24:3, 7) उसने यह भी कहा कि “महामारियाँ फैलेंगी।” (लूका 21:11) आपको क्या लगता है, क्या आज ऐसा हो रहा है?

युद्ध, भुखमरी, भूकंप और बीमारी की वजह से लोगों ने बहुत दुख झेले हैं और कितनों की तो जान भी चली गयी है। जैसे सन्‌ 2004 में हिंद महासागर में एक बहुत बड़ा भूकंप आया जिसकी वजह से सुनामी की लहरें उठीं और करीब 2,25,000 लोग मारे गए। तीन सालों में कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में लगभग 69,00,000 लोगों की जान ले ली। यीशु ने कहा था कि जब इस तरह की घटनाएँ होंगी, तो इसका मतलब होगा कि इस दुष्ट दुनिया का अंत बहुत करीब है।

‘आखिरी दिन’

दुनिया के अंत से पहले के समय को बाइबल में ‘आखिरी दिन’ कहा गया है। (2 पतरस 3:3, 4) शास्त्र में लिखा है कि आखिरी दिनों में लोग स्वार्थी, लालची और खूँखार हो जाएँगे और एक-दूसरे से प्यार नहीं करेंगे। (2 तीमुथियुस 3:1-5; “दुनिया के अंत से पहले क्या होगा?” नाम का बक्स पढ़ें।) क्या आजकल लोग ऐसे ही नहीं हैं? यह भी इस बात का सबूत है कि बहुत जल्द इस दुनिया का अंत होनेवाला है।

आखिरी दिन कब तक चलेंगे? शास्त्र में लिखा है, बस थोड़े समय के लिए। बहुत जल्द परमेश्‍वर उन सभी लोगों का नाश कर देगा जो “पृथ्वी को तबाह” कर रहे हैं।​—प्रकाशितवाक्य 11:15-18; 12:12.

युद्ध

युद्ध हो रहा है और सैनिक गोलियाँ चला रहे हैं।
  • 2007 से 2017 के बीच युद्धों और आतंकवाद की वजह से मारे जानेवाले लोगों की गिनती लगभग दुगनी हो गयी

बीमारी

एक बीमार आदमी अस्पताल में भर्ती है।
  • दिल की बीमारी, स्ट्रोक, फेफड़ों की बीमारी, नवजात शिशु रोग, दस्त, पेचिश, कैंसर और टीबी ने बहुत-से लोगों की जान ली है

खाने की कमी

एक बच्ची भूखी है और उसके हाथ में कटोरा है।
  • 2021 में दुनिया-भर में लगभग 10 में से 1 जन को भरपेट खाना नहीं मिला और लगभग 10 में से 3 बच्चे (1-5 साल के) खाने की कमी के कारण ठीक से बढ़ नहीं पाए

पूरी दुनिया में खुशखबरी का ऐलान

यहोवा के साक्षी प्रकाशनों के एक कार्ट के पास खड़े हैं और एक आदमी से बात कर रहे हैं।
  • करीब 86 लाख यहोवा के साक्षी 240 देशों में खबर सुना रहे हैं कि जल्द ही ईश्‍वर का राज होगा। वे 1,000 से ज़्यादा भाषाओं में किताबें लोगों के लिए उपलब्ध करा रहे हैं

बहुत जल्द धरती खूबसूरत बन जाएगी

ईश्‍वर ने तय कर लिया है कि वह किस दिन और किस घड़ी इस बुरी दुनिया का अंत करेगा। (मत्ती 24:36) लेकिन वह नहीं चाहता कि जब अंत आए, तो “कोई भी नाश हो।” (2 पतरस 3:9) उसकी तो यही इच्छा है कि सबकी जान बच जाए और लोग इस धरती पर एक अच्छे माहौल में खुशी से जीएँ। इसीलिए वह आज सभी इंसानों को यह मौका दे रहा है कि वे उसके बारे में जानें और उसकी मरज़ी पूरी करें।

यीशु ने बताया था कि दुनिया के अंत से पहले ‘सारे जगत में परमेश्‍वर के राज की खुशखबरी का प्रचार किया जाएगा।’ (मत्ती 24:14) आज यहोवा के साक्षी पूरी दुनिया में लोगों को बता रहे हैं कि बहुत जल्द ईश्‍वर का राज आनेवाला है और यह पूरी धरती सुंदर बन जाएगी। वे लोगों को सिखा रहे हैं कि आज उन्हें क्या करना है ताकि जब दुनिया नयी हो जाए, तो उन्हें भी वहाँ जीने का मौका मिले। वे पूरी दुनिया में लोगों को यह खबर सुनाने में अरबों घंटे बिताते हैं। जैसा यीशु ने कहा था, आज वैसा ही हो रहा है और इससे पता चलता है कि अंत बहुत करीब है।

बहुत जल्द ईश्‍वर इस दुष्ट दुनिया का अंत कर देगा। उसके बाद फिर कभी इंसान एक-दूसरे पर राज नहीं करेंगे। यह धरती एक सुंदर बगीचे जैसी बन जाएगी और आप इस पर खुशी से जीएँगे। अगले लेख में हम इस बारे में और देखेंगे।

दुनिया के अंत से पहले क्या होगा?

“आखिरी दिनों में संकटों से भरा ऐसा वक्‍त आएगा जिसका सामना करना मुश्‍किल होगा। इसलिए कि लोग सिर्फ खुद से प्यार करनेवाले, पैसे से प्यार करनेवाले, डींगें मारनेवाले, मगरूर, निंदा करनेवाले, माता-पिता की न माननेवाले, एहसान न माननेवाले, विश्‍वासघाती, लगाव न रखनेवाले, किसी भी बात पर राज़ी न होनेवाले, बदनाम करनेवाले, संयम न रखनेवाले, खूँखार, भलाई से प्यार न करनेवाले, धोखेबाज़, ढीठ, घमंड से फूले हुए, परमेश्‍वर के बजाय मौज-मस्ती से प्यार करनेवाले होंगे, वे भक्‍ति का दिखावा तो करेंगे मगर उसके मुताबिक जीएँगे नहीं।”​—2 तीमुथियुस 3:1-5.

यीशु ने “आखिरी दिनों” के बारे में जो भविष्यवाणी की, उससे हमें उम्मीद मिलती है कि आगे चलकर हालात अच्छे हो जाएँगे

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें