एक बड़ा जाल खींचते मछुवारे
मुमकिन है कि यीशु के दिनों में बड़े जाल अलसी के रेशों से बनाए जाते थे। कुछ लेखों के मुताबिक, बड़ा जाल करीब 1,000 फुट (300 मी.) लंबा होता था। उसके निचले किनारे पर कुछ वज़न बँधा होता था और ऊपरी किनारे पर कुछ हलकी चीज़ें ताकि वह पानी में न डूबे। मछुवारे जाल को नाव पर से पानी में डालते थे। कभी-कभी जाल के दो सिरों पर लंबी-लंबी रस्सियाँ बँधी होती थीं जिनसे कई आदमी जाल को धीरे-धीरे किनारे पर खींचते थे। इससे सामने पड़ी हर चीज़ उसमें फँस जाती थी।
चित्र का श्रेय:
Library of Congress, LC-DIG-matpc-05687
आयतें: