वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g16 अंक 3 पेज 4
  • 1 सोचिए, फिर कीजिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • 1 सोचिए, फिर कीजिए
  • सजग होइए!—2016
  • मिलते-जुलते लेख
  • ऐसी आदतें डालिए जिनसे आपको फायदा हो
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2001
  • शुरूआत
    सजग होइए!—2016
  • 2 अच्छी आदतों से जुड़े काम करना आसान बनाइए
    सजग होइए!—2016
  • माता-पिताओ—अपने बच्चों में अच्छी आदत डालिए
    हमारी राज-सेव—2001
और देखिए
सजग होइए!—2016
g16 अंक 3 पेज 4
एक लड़की एक सूची बना रही है

पहले पेज का विषय | कैसे डालें अच्छी आदतें

1 सोचिए, फिर कीजिए

कई बार शायद हमारा मन करे कि हम अपनी ज़िंदगी में बहुत कुछ बदल दें और वह भी सब एक साथ। जैसे आप शायद सोचें, ‘इस हफ्ते से मैं सिगरेट पीना, गाली-गलौज करना और देर रात तक जागना छोड़ दूँगा और अब से कसरत करूँगा, पौष्टिक खाना खाऊँगा और अपने दादा-दादी से उनका हाल-चाल भी लूँगा।’ लेकिन अगर आप एक ही साथ सबकुछ करने की सोचें, तो आप कुछ भी नहीं कर पाएँगे!

पवित्र शास्त्र की सलाह: “नम्र लोगों में बुद्धि होती है।”—नीतिवचन 11:2.

जैसे शास्त्र में कहा गया है कि नम्र व्यक्‍ति को पता होता है कि वह सबकुछ नहीं कर सकता। वह जानता है कि वह उतना ही कर सकता है, जितना उसके पास समय, ताकत और साधन हैं। इसलिए एक ही साथ सबकुछ बदलने के बजाय, वह धीरे-धीरे अपनी आदतें बदलता है।

अगर आप एक ही साथ सबकुछ करने की सोचें, तो आप कुछ भी नहीं कर पाएँगे!

आप क्या कर सकते हैं?

धीरे-धीरे खुद में बदलाव लाइए। इसके लिए आप आगे दिए कदम उठा सकते हैं:

  1. दो सूची बनाइए। एक में अच्छी आदतें लिखिए, जो आप खुद में डालना चाहते हैं और दूसरी में बुरी आदतें, जो आप छोड़ना चाहते हैं। आप जितनी आदतों के बारे में सोच सकते हैं, वे सब लिखिए। यह मत सोचिए कि सूची बहुत लंबी हो गयी है, इसलिए अब बस और न लिखूँ।

  2. जिन आदतों को आप सबसे पहले छोड़ना चाहते हैं या खुद में डालना चाहते हैं, उन पर 1, 2, 3 के हिसाब से निशान लगाइए।

  3. अब दोनों सूची में से पहली एक या दो बातें चुनिए और उन पर ध्यान दीजिए। उसके बाद सूची में से अगली एक या दो बातों पर ध्यान दीजिए।

अगर आप एक बुरी आदत को छोड़ उसकी जगह एक अच्छी आदत अपनाएँ, तो आपने जो सूची बनायी है, वह जल्द ही कम हो जाएगी। मान लीजिए कि आपमें बहुत ज़्यादा टीवी देखने की आदत है और आप एक अच्छी आदत शुरू करना चाहते हैं जैसे अपने दोस्तों या रिश्‍तेदारों से समय-समय पर बातचीत करना। इसके लिए आप कुछ ऐसा कर सकते हैं कि जब आप काम पर से छूटकर घर जाएँ, तो जाते ही टीवी चलाने के बजाय सबसे पहले किसी एक दोस्त या रिश्‍तेदार से बात करें।

पवित्र शास्त्र की कुछ और सलाह

‘पहचानो कि ज़्यादा अहमियत रखनेवाली बातें क्या हैं।’—फिलिप्पियों 1:10.

“किसी काम के आरम्भ से उसका अन्त उत्तम है।”—सभोपदेशक 7:8.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें