शुरूआत
बुरी आदतें छोड़ने में और अच्छी आदतें डालने में वक्त और मेहनत तो लगती है, लेकिन फिर भी हमें यह क्यों करना चाहिए?
पवित्र शास्त्र में लिखा है:
“किसी काम के आरम्भ से उसका अन्त उत्तम है।”—सभोपदेशक 7:8.
इन लेखों में पवित्र शास्त्र की कुछ सलाह दी गयी हैं, जिन्हें मानने से हम बुरी आदतें छोड़ पाएँगे और अच्छी आदतें डाल पाएँगे।