एक झलक
ज़िंदगी के किसी-न-किसी मोड़ पर हम सब तकलीफ और दर्द से गुज़रते हैं। हो सकता है, हम या हमारे अज़ीज़ कोई बीमारी, दुर्घटना, प्राकृतिक विपत्ति या हिंसा के शिकार हो जाएँ।
इन हालात में शायद हम यह जानना चाहें कि हम पर ये तकलीफें क्यों आयीं।
कुछ लोगों को लगता है कि उनके साथ वही होता है, जो उनकी किस्मत में लिखा है और उसे रोकना उनके बस में नहीं है।
कुछ लोग मानते हैं कि इंसान अपने कर्मों का फल भुगतता है। वे कहते हैं कि हम पर तकलीफें इसलिए आती हैं, क्योंकि हमने इस जन्म में या पिछले जन्म में कोई पाप किया होगा।
अकसर जब कोई हादसा होता है, तो लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं और वे इनके जवाब जानने की कोशिश करते हैं।