शासी निकाय की तरफ से एक खत
खुशखबरी सुनानेवाले हमारे प्यारे साथी प्रचारको:
हमारे लिए यह कितने बड़े सम्मान की बात है कि हमें एक-साथ मिलकर सच्चे परमेश्वर यहोवा की उपासना करने का मौका मिला है! उसके “सहकर्मी” होने के नाते हमें ज़िम्मेदारी दी गयी है कि हम लोगों को उसके राज की खुशखबरी सुनाएँ और उन्हें सिखाएँ। ज़िंदगी बचानेवाला यह काम एक पवित्र सेवा है। (1 कुरिं. 3:9; मत्ती 28:19, 20) लेकिन इस काम को शांति से और एक होकर पूरा करने के लिए ज़रूरी है कि हम व्यवस्थित हों।—1 कुरिं. 14:40.
यह किताब आपको यह जानने में मदद देगी कि आज मसीही मंडली में कैसे काम किया जाता है। इसमें बताया गया है कि यहोवा के साक्षी होने के नाते आप क्या-क्या कर सकते हैं और आपकी क्या ज़िम्मेदारियाँ हैं। आपके पास सेवा के जो मौके हैं, अगर आप उनकी कदर करें और अपनी ज़िम्मेदारियाँ अच्छी तरह निभाएँ, तो आपका “विश्वास मज़बूत होता” जाएगा।—प्रेषि. 16:4, 5; गला. 6:5.
हम आपको बढ़ावा देते हैं कि आप इस किताब का अच्छी तरह अध्ययन करें। सोचिए कि आप इसमें बतायी बातों पर कैसे अमल कर सकते हैं। हो सकता है, आप हाल ही में प्रचारक बने हों। ऐसे में आप क्या कर सकते हैं, ताकि आप बपतिस्मा लेकर यहोवा के साक्षी बन सकें? अगर आपने बपतिस्मा ले लिया है, तो आप किस तरह यहोवा के साथ अपना रिश्ता मज़बूत कर सकते हैं और बढ़-चढ़कर उसकी सेवा कर सकते हैं? (1 तीमु. 4:15) मंडली की शांति बनाए रखने के लिए आप क्या कर सकते हैं? (2 कुरिं. 13:11) इन सवालों के जवाब इस किताब में ढूँढ़ने की कोशिश कीजिए।
अगर आप एक भाई हैं और बपतिस्मा ले चुके हैं, तो सहायक सेवक और उसके बाद प्राचीन के तौर पर सेवा करने के योग्य बनने के लिए आप क्या कर सकते हैं? आज हज़ारों लोग परमेश्वर के संगठन से जुड़ रहे हैं, इसलिए अगुवाई करने के लिए काबिल भाइयों की बहुत ज़रूरत है। इस किताब की मदद से आप जान पाएँगे कि परमेश्वर की सेवा से जुड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए आप कैसे ‘आगे बढ़’ सकते हैं?—1 तीमु. 3:1.
यहोवा के संगठन ने आपको एक अनोखा सम्मान दिया है! हमारी दुआ है कि इस किताब से आप समझ पाएँ कि वह सम्मान क्या है और आप किस तरह उसकी कदर कर सकते हैं। हम आप सबसे बहुत प्यार करते हैं। हम आपके लिए प्रार्थना करेंगे कि पूरी दुनिया में रहनेवाले बाकी साक्षियों की तरह आप हमारे प्यारे पिता यहोवा की उपासना करने से हमेशा खुशी पाएँ।—भज. 37:10, 11; यशा. 65:21-25.
आपके भाई,
यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय