वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • lfb पाठ 70 पेज 166-पेज 167 पैरा. 2
  • स्वर्गदूतों ने यीशु के जन्म की खबर सुनायी

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • स्वर्गदूतों ने यीशु के जन्म की खबर सुनायी
  • बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • मिलते-जुलते लेख
  • यीशु का जन्म​—कहाँ और कब?
    यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
  • अस्तबल में यीशु का जन्म
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • यीशु का जन्म—कहाँ और कब?
    वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा
  • “वह इनके मतलब के बारे में गहराई से सोचने लगी”
    उनके विश्‍वास की मिसाल पर चलिए
और देखिए
बाइबल से सीखें अनमोल सबक
lfb पाठ 70 पेज 166-पेज 167 पैरा. 2
स्वर्गदूत चरवाहों को यीशु के जन्म की खबर सुना रहे हैं

पाठ 70

स्वर्गदूतों ने यीशु के जन्म की खबर सुनायी

रोमी साम्राज्य के सम्राट औगुस्तुस ने हुक्म दिया कि सभी यहूदी नाम लिखवाने अपने-अपने शहर जाएँ। इसलिए यूसुफ और मरियम बेतलेहेम गए। यूसुफ का परिवार उसी शहर से था। तब तक मरियम का बच्चे को जन्म देने का समय आ गया था।

जब वे बेतलेहेम पहुँचे तो उन्हें रहने के लिए सिर्फ एक पशुशाला मिली। वहीं पर मरियम ने अपने बेटे यीशु को जन्म दिया। फिर मरियम ने उसे मुलायम कपड़ों में लपेटा और धीरे से एक चरनी में रखा।

बेतलेहेम के पास कुछ चरवाहे मैदानों में रहकर रात को अपने झुंडों की रखवाली कर रहे थे। अचानक उनके सामने एक स्वर्गदूत आकर खड़ा हो गया और यहोवा की महिमा की रौशनी उनके चारों तरफ चमक उठी। चरवाहे बहुत डर गए, मगर स्वर्गदूत ने उनसे कहा, ‘डरो मत। मैं तुम्हें एक खुशखबरी देने आया हूँ। आज बेतलेहेम में मसीहा पैदा हुआ है।’ तभी बहुत-से स्वर्गदूत आसमान में दिखायी दिए। उन्होंने कहा, ‘स्वर्ग में परमेश्‍वर की महिमा हो और धरती पर शांति हो।’ फिर वे स्वर्गदूत गायब हो गए। तब चरवाहों ने क्या किया?

वे एक-दूसरे से कहने लगे, ‘चलो, हम अभी बेतलेहेम चलते हैं।’ वे जल्दी-जल्दी गए और उन्होंने पशुशाला में यूसुफ और मरियम को अपने बच्चे के साथ देखा।

स्वर्गदूत ने चरवाहों को जो बताया था वह जिस-जिसने सुना वह ताज्जुब करने लगा। मरियम ने स्वर्गदूत की बातों पर गहराई से सोचा और वे बातें कभी नहीं भूली। फिर चरवाहे अपने झुंडों के पास लौट गए और उन्होंने जो देखा और सुना था उसके लिए यहोवा का धन्यवाद किया।

“मैं परमेश्‍वर की तरफ से आया हूँ और यहाँ हूँ। मैं अपनी मरज़ी से नहीं आया, बल्कि उसी ने मुझे भेजा है।”—यूहन्‍ना 8:42

सवाल: स्वर्गदूतों ने यीशु के जन्म की खबर कैसे सुनायी? चरवाहों ने बेतलेहेम जाने पर किस-किसको देखा?

लूका 2:1-20; यशायाह 9:6

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें