भाग 10 में क्या है
यहोवा पूरे जहान का राजा है। सबकुछ हमेशा से उसके बस में रहा है और हमेशा रहेगा भी। उदाहरण के लिए, उसने यिर्मयाह को एक गड्ढे से बचाया वरना उसकी मौत हो जाती। उसने शदरक, मेशक और अबेदनगो को आग के भट्ठे से और दानियेल को शेरों के मुँह से बचाया। उसने एस्तेर की भी रक्षा की ताकि वह अपने पूरे राष्ट्र को मिटने से बचाए। यहोवा बुराई को हमेशा तक नहीं रहने देगा। एक बड़ी मूरत और एक बड़े पेड़ के बारे में भविष्यवाणियाँ हमें यकीन दिलाती हैं कि यहोवा का राज बहुत जल्द बुराई को मिटा देगा और धरती पर हुकूमत करेगा।