गीत 140
हमेशा की ज़िंदगी!
1. देख ज़रा ये नज़ारा,
प्यार ही प्यार है दिलों में।
ज़ुल्मो-सितम सब खतम,
राहत की साँस लें हम!
(कोरस)
झूम के खुशी से गा,
दिन वो तू देखेगा,
जब मिलेगी ज़िंदगी,
सबको हमेशा की!
2. लौटेगी उन दिनों में
हम सभी की जवानी।
ना रहे गम, ना मातम,
हर आँसू पोंछे याह!
(कोरस)
झूम के खुशी से गा,
दिन वो तू देखेगा,
जब मिलेगी ज़िंदगी,
सबको हमेशा की!
3. धरती पर फैली खुशी,
हर तरफ हरियाली।
जाए ना दिन बोले बिन
शुक्रिया याह तेरा!
(कोरस)
झूम के खुशी से गा,
दिन वो तू देखेगा,
जब मिलेगी ज़िंदगी,
सबको हमेशा की!
(अय्यू. 33:25; भज. 72:7; प्रका. 21:4 भी देखें।)