“शुद्ध भाषा” ज़िला सम्मेलन में आइए
बाबेल के समय से भाषा में भिन्नताएँ एक विभाजक ताक़त रही हैं। वहाँ यहोवा ने मनुष्यजाति की भाषाओं में गड़बड़ डालकर लोगों का ‘एक गुम्मट बनाने और अपना नाम बनाने’ के लक्ष्य को व्यर्थ कर दिया। (उत्पत्ति ११:४) भाषा में भिन्नता कितनी विभाजक हो सकती है, यह बेलजियम में जो घटित हुआ, इस से प्रकट होता है। कई साल पहले, लूवेन नगर के कैथोलिक विश्वविद्यालय भाषाई तौर पर आधे में बँट गया।
मनुष्यों के बीच विभाजन के कारणों में भाषा मात्र एक ही कारण है। दूसरे हैं राष्ट्रीयता, प्रजाति, शिक्षा, और आर्थिक स्तर। लेकिन यहोवा के गवाहों ने इन सभी विभाजक तथ्यों को अभिभूत करने के लिए कार्य किया है और वे सचमुच एक हैं।
पिछले गर्मी के मौसम में पोलैंड के चोरज़ाउ (कॅटोवीस के पास), पोज़्नॅन, और वॉरसॉ शहरों में इस एकता का एक अत्यंत आश्चर्यजनक प्रदर्शन हुआ। लगभग ३७ देशों से, कम से कम २० भाषा बोलनेवाले गवाह मौजूद थे। फिर भी, हर एक ने क्या ही आश्चर्यजनक एकता प्रदर्शित की। इसकी क्या वजह थी? हर कोई धर्मशास्त्रीय सच्चाई की “शुद्ध भाषा” बोलता था। यह भविष्यसूचक रूप से सपन्याह ३:९ में पूर्वबतलाया गया था: “उस समय मैं [यहोवा परमेश्वर] देश-देश के लोगों से एक नई और शुद्ध भाषा बुलवाऊँगा, कि वे सब के सब यहोवा से प्रार्थना करें, और एक मन से कन्धे से कन्धा मिलाए हुए उसकी सेवा करें।”
इसलिए, उचित रूप से, १९९० ज़िला सम्मेलनों का विषय “शुद्ध भाषा” होगा। मानव अपूर्णता, शैतान की दुष्ट दुनिया के प्रभाव, और इब्लीस तथा उसके दुष्टात्माओं के चालाक कृत्यों की वजह से, “शुद्ध भाषा” बोलना हमेशा आसान नहीं होता। हमें ऐसी स्वार्थी प्रवृत्तियों के विरुद्ध, जो हमें विभाजित कर सकती हैं, हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
परमेश्वर ने हमें यह शुद्ध भाषा क्यों दी है? ताकि हम यहोवा की सेवा “कन्धे से कन्धा मिलाए हुए” कर सकते हैं। अन्य अनुवाद सूचित करते हैं कि इसका मतलब है “एक ही जूए के नीचे” परमेश्वर की सेवा करना (द जेरूसलेम बाइबल); “एक सम्मति से” (मॉफ़्फ़ॅट); “सर्वसम्मति से” (ॲन अमेरिकन ट्रांस्लेशन); और “उसकी सेवा में मिलकर काम करना।”—बाईंग्टन.
भाषण, प्रदर्शन, अनुभव, परिसंवाद, और बाइबल नाटकों के ज़रिए, हमें अधिक धाराप्रवाह रीति से शुद्ध भाषा बोलने के लिए प्रोत्साहित तथा प्रेरित किया जाएगा। इस से हम अपने भाइयों के साथ ज़्यादा प्रभावशाली तथा सद्भावपूर्ण रूप से सेवा करने के लिए उकसाए जाएँगे।
ये सम्मेलन बृहस्पतिवार को दोपहर १:०० बजे के कुछ समय बाद शुरू होंगे और इतवार को लगभग शाम ४:०० बजे ख़त्म होंगे। शुरुआत के गाने के लिए उपस्थित होने और इतवार दोपहर को समाप्ति की प्रार्थना तक सभी सत्रों में उपस्थित रहने के बारे में अभी इरादा करें।
तारीख़ें और सम्मेलन के पतों से संबंधित जानकारी के लिए, कृपया आपके इलाके में यहोवा के गवाहों की स्थानीय मण्डली से संपर्क करें या फिर इस पत्रिका के प्रकाशकों को लिखें।
अपने अपने बाइबल और गीत-पुस्तक लेते आएँ और नोट लिख लेने के लिए तैयार रहें। और अच्छी आत्मिक भूख के साथ भी आएँ, और आप शुद्ध भाषा बोलने के लिए तथा यहोवा की सेवा करने के लिए ज़्यादा पूर्ण रूप से लैस होकर चले जाएँगे।