राज्य उद्घोषक रिपोर्ट करते हैं
राज्य का सुसमाचार प्रचार किया जाएगा
परमेश्वर के मुख्य शत्रु, शैतान अर्थात् इब्लीस ने सच्ची मसीहियत के फैलाव में बाधा डालने की अपनी कोशिश में राजनैतिक सरकारों और झूठे धर्म का सदियों से धूर्ततापूर्वक इस्तेमाल किया है। लेकिन ये तरीक़े असफल होंगे। यीशु ने पूर्वबताया कि “राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, [न कि “प्रचार शायद किया जाएगा” या, “प्रचार किया जा सकेगा”] कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा।”—मत्ती २४:१४, तिरछे टाईप हमारे।
यूनान में शैतान की असफलता प्रत्यक्ष हुई है। उस देश में यूनानी ऑर्थोडॉक्स चर्च ने यहोवा के गवाहों को राज्य का सुसमाचार प्रचार करने से रोकने का प्रयास किया है। लेकिन जैसे निम्नलिखित अनुभव से विशिष्ट किया गया है, विरोध के बावजूद बाइबल की सच्चाइयाँ सत्हृदयी लोगों तक आख़िरकार पहुँच ही जाती हैं।
लगभग ३० साल पहले, एक यूनानी ऑर्थोडॉक्स पादरी ने सुसमाचार को स्वीकार किया और एक यहोवा का गवाह बनने की इच्छा भी व्यक्त की। लेकिन, उसके रिश्तेदारों ने इस क़दम का कड़ा विरोध किया और उस पर दबाव डाला कि वह गवाहों के साथ अपनी संगति छोड़ दे। अपने परिवार को ख़ुश करने के लिए उसने एक पादरी के तौर पर अपना पेशा जारी रखा; फिर भी, उसने यह हमेशा स्वीकार किया कि यहोवा के गवाहों ने उसे सच्चाई सीखने में मदद की थी और यह कि उसने झूठे धर्म में एक प्रमुख पद के लिए उसे छोड़ दिया था।
फिर भी, मौक़ा आने पर वह कभी-कभी यहोवा के गवाहों के पक्ष में बोलता था। अनेक अवसरों पर उसने लोगों को यह भी सलाह दी कि अगर वे बाइबल की सच्चाइयाँ सीखना चाहते हैं, तो उन्हें गवाहों के साथ अध्ययन करना चाहिए। अनेक सालों के दौरान कुछ लोगों ने उसकी सिफ़ारिश को सचमुच माना।
हाल ही में वह पादरी बहुत बीमार हो गया और उसे एहसास हुआ कि शायद वह जल्द ही मर जाएगा। जब वह अस्पताल में था, उसने अपने बच्चों को बुलाया और वे सब उसके बिस्तर के पास इकट्ठा हुए।a फिर उसने उन्हें समझाया कि अगर वह मर गया तो शायद वे उससे फिर से मिल सकें। उसने उनसे पृथ्वी पर परादीस में जीने के लिए यहोवा द्वारा मनुष्यों को पुनरुत्थित किए जाने की बाइबल की शिक्षा के बारे में बात की। लेकिन अगर वे सचमुच ऐसा होते देखना चाहते थे, तो उन्हें बाइबल से सच्चाई सीखनी थी और झूठे धर्म से ख़ुद को विसंगत करना था। उसने उनसे याचना की कि वे यहोवा के गवाहों के साथ संगति करें और उनसे सीखें कि असली मसीही कैसे बनें।
थोड़े ही समय बाद, वह पादरी गुज़र गया। लेकिन, अपने बच्चों को उसकी आख़िरी सलाह के अच्छे परिणाम निकले। उसके ज़्यादातर रिश्तेदारों की तरह ही उसकी बेटी भी यहोवा के गवाहों और उनके कार्य के बहुत विरुद्ध रही थी। लेकिन वह मरणासन्न पिता के निष्कपट अनुरोध को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकी, इसलिए उसने जल्द ही यहोवा के गवाहों से संपर्क किया और बाइबल का अध्ययन करना शुरू किया। हाल ही में वह ख़ुद एक गवाह बनी, यहोवा परमेश्वर को अपना जीवन समर्पित किया, और अपने समर्पण को पानी के बपतिस्मा द्वारा चिह्नित किया।
यूनान और २३० से भी ज़्यादा अन्य देशों में, यहोवा के गवाह परमेश्वर की पवित्र आत्मा की शक्ति पर भरोसा रखते हैं। पवित्र आत्मा के पूर्ण सहारे की वज़ह से ही वे यीशु की भविष्यवाणी की पूर्ति में हिस्सा लेते हैं: “जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे।”—प्रेरितों १:८.
[फुटनोट]
a यूनानी ऑर्थोडॉक्स चर्च अपने पादरी को शादी करने की इजाज़त देता है।