मसीही चरवाहे आपकी सेवा कैसे करते हैं
अनेक स्थानों में यह देखना संभव है कि कैसे चरवाहे एक झुण्ड की देखभाल करते हैं। वे भेड़ों की अगुवाई करते हैं, उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हैं और उनका भरण-पोषण करते हैं। मसीही चरवाहों के लिए यह दिलचस्पी की बात है, चूँकि उनके काम में चरवाही करने की गतिविधियाँ शामिल हैं। सचमुच, यह उनकी ज़िम्मेदारी है कि ‘परमेश्वर की कलीसिया की रखवाली करें’ और ‘पूरे झुण्ड की चौकसी करें।’—प्रेरितों २०:२८.
यदि आप मसीही कलीसिया के एक सदस्य हैं, तो आध्यात्मिक चरवाहे आपकी सेवा कैसे कर सकते हैं? और आपके पक्ष में किए गए उनके प्रयासों के प्रति आपको कैसी प्रतिक्रिया दिखानी चाहिए? कलीसिया को उनकी सहायता की ज़रूरत क्यों है?
किस बात के विरुद्ध सुरक्षा?
प्राचीन समयों में सिंह और अन्य जंगली जानवर झुण्ड के लिए ख़तरा पैदा करते और अकेली भेड़ का शिकार करते थे। चरवाहों को सुरक्षा प्रदान करनी पड़ती थी। (१ शमूएल १७:३४, ३५) शैतान अर्थात् इब्लीस “गर्जनेवाले सिंह की नाईं इस खोज में रहता है, कि किस को फाड़ खाए।” (१ पतरस ५:८) वह न केवल यहोवा के संपूर्ण पार्थिव संगठन के विरुद्ध, बल्कि परमेश्वर के प्रत्येक सेवक के विरुद्ध भी क्रोधित होकर युद्ध करता है। शैतान का लक्ष्य क्या है? वह यहोवा के सेवकों को निरुत्साहित करना चाहता है और यहाँ तक कि उन्हें ‘परमेश्वर की आज्ञाओं को मानने से’ और ‘यीशु की गवाही देने’ के काम को जारी रखने से रोकना चाहता है।—प्रकाशितवाक्य १२:१७.
यहोवा ने प्राचीन इस्राएल के शासकीय चरवाहों पर लापरवाही का दोष लगाया क्योंकि उसकी भेड़ें “सब वनपशुओं का आहार हो गईं” थीं। (यहेजकेल ३४:८) लेकिन, जो कलीसिया में हैं, मसीही प्राचीनों के पास उनको सुरक्षा देने की हार्दिक इच्छा है ताकि कोई भी लापरवाही अथवा शैतान के, संसार के, या धर्मत्यागी ‘भेड़ियों’ के प्रभाव में आकर खोई न जाए। (प्रेरितों २०:२९, ३०) चरवाहे झुण्ड के सभी सदस्यों को सचेत रहने और जागते रहने में कैसे मदद करते हैं? एक माध्यम है राज्यगृह मंच से अच्छी तरह तैयार किए गए शास्त्रीय भाषण देने के द्वारा। दूसरा है सभाओं के पहले और बाद में सकारात्मक, प्रोत्साहक बातचीत के द्वारा। इसके अलावा एक और प्रभावकारी माध्यम है व्यक्तिगत रूप से ‘भेड़’ से घर पर भेंट करने के द्वारा। (भजन ९५:७ से तुलना कीजिए।) लेकिन एक रखवाली भेंट क्या है? कैसे ऐसी एक भेंट की जानी चाहिए? और किस से भेंट की जानी चाहिए?
एक रखवाली भेंट क्या है?
एक रखवाली भेंट मात्र एक सामाजिक भेंट नहीं जिसमें घिसी-पिटी बातों के बारे में बातचीत हो। एक प्राचीन ने कहा: “ज़्यादातर प्रकाशक एक शास्त्रवचन पढ़ने अथवा किसी ख़ास बाइबल पात्र पर चर्चा करने में पूरा आनन्द लेते हैं। निश्चित ही, प्राचीन सारी की सारी बातचीत नहीं करता। वह राज्य प्रकाशक जिससे भेंट की जा रही है आमतौर पर बाइबल के बारे में अपने विचारों को व्यक्त करने में आनन्द लेता है, और ऐसा करने से उसका अपना विश्वास मज़बूत होता है। प्राचीन शायद अपने साथ एक प्रहरीदुर्ग अथवा सजग होइए! पत्रिका ले जाए ताकि एक प्रोत्साहक लेख पर चर्चा कर सके। संभवतः यह आध्यात्मिक चर्चा वह बात है जो एक रखवाली भेंट को एक सामाजिक भेंट से अलग करती है।”
एक अन्य अनुभवी प्राचीन ने टिप्पणी की: “भेंट करने से पहले, प्राचीन उस प्रकाशक की ज़रूरतों के बारे में सोचने में कुछ समय बिताता है जिसके पास उसे जाना है। प्रकाशक को क्या बात प्रोत्साहित कर सकती है? निष्कपट प्रशंसा रखवाली भेंट का एक अनिवार्य हिस्सा है, क्योंकि यह एक व्यक्ति को धीरज धरने के लिए मज़बूत करती है।” जी हाँ, एक रखवाली भेंट केवल एक ऐसी दोस्ताना भेंट से कहीं ज़्यादा है जो कलीसिया में से कोई भी कर सकता है।
क्यों एक चरवाहा आपसे भेंट करता है?
जब एक प्राचीन एक घर पर भेंट करता है, वह संगी विश्वासियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें विश्वास में दृढ़ होने में मदद करने को तैयार है। (रोमियों १:११) सो जब एक या दो प्राचीन आपसे भेंट करने की इच्छा रखते हैं, तो आप कैसी प्रतिक्रिया दिखाते हैं? एक सफ़री ओवरसियर ने कहा: “जब रखवाली भेंट केवल तब की जाती है जब कोई समस्या होती है, तो प्रस्तावित भेंट के प्रति पहली प्रतिक्रिया शायद यह हो, ‘मैंने क्या ग़लती की है?’” प्रेममय आध्यात्मिक चरवाहे यहोवा का अनुकरण करते हैं, जिसने भजनहार की परवाह की और हमेशा ‘उसके जी में जी ले आया,’ ख़ासकर कठिनाई और ख़ास ज़रूरत के समय में।—भजन २३:१-४.
रखवाली भेंट का उद्देश्य ‘बिगाड़ना नहीं पर बनाना’ है। (२ कुरिन्थियों १३:१०) जिस से भेंट की जा रही है उसके धीरज, उत्साह, और वफ़ादार कार्यों के लिए, मूल्यांकन के शब्द वाक़ई प्रोत्साहन देनेवाले हैं। एक प्राचीन ने कहा: “एक रखवाली भेंट पर यह प्रभाव छोड़ना अच्छा नहीं कि एक व्यक्ति समस्याओं का पता लगाने और उन पर चर्चा करने आया है। निश्चित ही, प्रकाशक शायद ख़ुद एक ख़ास कठिनाई के बारे में बात करना चाहे। और यदि भेड़ कमज़ोर हो रही है अथवा बाक़ी झुण्ड से ख़ुद को अलग कर लेती है, तब प्राचीन को मदद के लिए कुछ करने की ज़रूरत है।”
निःसंदेह मसीही चरवाहे ऐसे किसी भी व्यक्ति की ख़ास देखभाल करेंगे जो उनकी तरह हैं जिनकी व्याख्या इन शब्दों में की गई है: “मैं [यहोवा] खोई हुई को ढूंढ़ूंगा, और निकाली हुई को फेर लाऊंगा, और घायल के घाव बान्धूंगा, और बीमार को बलवान् करूंगा।” (यहेजकेल ३४:१६) जी हाँ, भेड़ों को शायद ढूँढने, वापस लाने, घाव बान्धने, अथवा बलवन्त करने की ज़रूरत हो। इस्राएली चरवाहों ने इन ज़िम्मेदारियों में लापरवाही बरती थी। ऐसा काम सम्पन्न करना यह माँग करता है कि एक चरवाहा किसी ख़ास भेड़ के क़रीब जाए और उसकी ज़रूरतों को पूरा करे। मूलतः, आज प्रत्येक रखवाली भेंट की यह एक ख़ास विशेषता होनी चाहिए।
स्वस्थ भेड़ों को देखभाल की ज़रूरत है
क्या हमें यह निष्कर्ष निकालना चाहिए कि वर्तमान-दिन आध्यात्मिक चरवाहों को स्वस्थ भेड़ों को ख़ास सतर्कता दिखाने की कोई ज़रूरत नहीं है? जब एक शाब्दिक भेड़ मुसीबत में पड़ जाती है, यदि उसे चरवाहे पर विश्वास है तो उसकी मदद करना ज़्यादा आसान हो जाता है। एक हस्त-पुस्तिका कहती है कि “भेड़ें स्वाभाविक रूप से मनुष्यों से शर्माती हैं, और उनका विश्वास जीतना हमेशा आसान नहीं होता।” अन्य बातों के साथ-साथ, यही पुस्तक भेड़ का विश्वास जीतने के लिए इस बुनियादी निर्देश का सुझाव देती है: “इन जानवरों से नियमित रूप से बात कीजिए। वे आवाज़ की आदी हो जाती हैं, जो उन्हें आश्वस्त करती है। चरागाह में भेड़ों के पास प्रायः जाया कीजिए।”—ऑलॆस फूर डॉस शॉफ. हॉन्टबुच फूर डी ऑरटगॆरॆचट हॉलटुंग (भेड़ों के लिए सबकुछ। उनकी सही ढंग से देखभाल कैसे करें इस पर हस्त-पुस्तिका)।
यदि भेड़ और चरवाहे के बीच एक भरोसे का रिश्ता क़ायम रहना है तो इसके लिए व्यक्तिगत सम्पर्क ज़रूरी है। यही बात मसीही कलीसिया में भी सच है। एक प्राचीन ने कहा: “कलीसिया में एक ऐसे प्राचीन के तौर पर प्रख्यात होना जो नियमित रूप से भेड़ों से भेंट करता है एक ऐसे व्यक्ति से भेंट करना आसान बनाता है जिसे समस्याएँ हैं।” इसलिए, आध्यात्मिक चरवाहों को केवल राज्यगृह में भेड़ों का पोषण और देखभाल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। जहाँ तक परिस्थितियाँ अनुमति दें, प्राचीनों को उनके घरों पर रखवाली भेंट करने के द्वारा भेड़ों को जानना चाहिए। एक मसीही याद करता है कि जब वह नया-नया प्राचीन नियुक्त किया गया था, तब प्रिसाइडिंग ओवरसियर ने उसे फ़ोन किया और एक ऐसे भाई से भेंट करने और उसे सांत्वना देने के लिए कहा जिसने हाल ही में अपनी बेटी को एक भयानक सड़क दुर्घटना में गँवा दिया था। वह प्राचीन स्वीकार करता है: “मैंने कितना खेदित महसूस किया, क्योंकि मैं कभी-भी उस भाई के पास नहीं गया था और यह भी नहीं जानता था कि वह कहाँ रहता था! मुझे तब चैन आया जब एक प्रौढ़ प्राचीन ने मेरे साथ आने का प्रस्ताव रखा।” जी हाँ, रखवाली भेंट पर प्राचीन एक दूसरे की सहायता करते हैं।
अमुक रखवाली भेंट करने में और उसकी तैयारी करने में, एक प्राचीन के साथ एक सहायक सेवक शामिल हो सकता है जो कि एक अध्यक्ष होने के “भले काम” की ओर बढ़ रहा है। (१ तीमुथियुस ३:१, १३) यह देखने का एक सहायक सेवक कितना मूल्यांकन करता है कि कैसे एक प्राचीन रखवाली भेंट से भेड़ की सेवा करता है! मसीही प्रेम और एकता के बन्धनों को मज़बूत करते हुए प्राचीन और सहायक सेवक इस प्रकार कलीसिया में सभी लोगों के और नज़दीक आते हैं।—कुलुस्सियों ३:१४.
रखवाली भेंट के लिए समय निर्धारित करना
जब प्राचीनों के एक निकाय ने रखवाली भेंट की ज़िम्मेदारी कलीसिया पुस्तक अध्ययन संचालकों पर छोड़ दी, तो छः महीनों के अन्दर ही कुछ समूहों में सभी प्रकाशकों से भेंट की जा चुकी थी, जबकि दूसरे समूहों में किसी से भी भेंट नहीं की गई थी। इस बात ने एक प्राचीन को यह कहने के लिए उकसाया: “ऐसा लगता है कि कुछ प्राचीन पहल करते हैं और ज़्यादा रखवाली कार्य करते हैं, जबकि दूसरे प्राचीनों को ऐसा करने के लिए अपने संगी प्राचीनों के प्रोत्साहन की ज़रूरत है।” सो कुछ कलीसियाओं के प्राचीनों के निकाय एक निर्धारित समयावधि में चरवाहों द्वारा सभी प्रकाशकों से भेंट करने के प्रबन्ध करते हैं।
निश्चित ही, एक प्राचीन अथवा कोई भी प्रकाशक कलीसिया में किसी के पास ख़ास प्रबन्ध किए जाने का इन्तज़ार किए बिना भेंट कर सकता है। एक रखवाली भेंट करने से पहले, एक प्राचीन फ़ोन करता और कहता है, “मैं हर महीने एक परिवार से भेंट करता हूँ। क्या मैं आपके पास अगले महीने किसी दिन एक-आध घंटे के लिए भेंट कर सकता हूँ? यह आपके लिए कब सुविधाजनक होगा?”
रखवाली भेंट की आशिषें
जैसे-जैसे इस दुष्ट संसार की ओर से दबाव बढ़ते जाते हैं, सहानुभूति रखनेवाले चरवाहों द्वारा प्रोत्साहक भेंट और अधिक लाभदायक बन जाती हैं। जब झुण्ड में सभी को रखवाली भेट के द्वारा प्रोत्साहन और मदद दी जाती है, तो हरेक भेड़ भली-चंगी और सुरक्षित महसूस करती है।
एक कलीसिया के बारे में जिसमें सभी राज्य प्रकाशकों से नियमित रूप से चरवाहों द्वारा भेट की गई थी, यह रिपोर्ट की गई: “प्रकाशक रखवाली भेंट के बारे में काफ़ी सकारात्मक हो गए थे। प्रकाशकों के लिए एक प्राचीन के पास जाकर यह पूछना एक आम बात थी कि वह अगली भेंट कब करेगा, क्योंकि उस प्रकाशक ने पिछली भेंट के दौरान की गई प्रोत्साहक चर्चा का आनन्द लिया था। रखवाली भेंट एक तत्व था जिसने कलीसिया की आत्मा को सुधारने में मदद दी।” अन्य रिपोर्टें सूचित करती हैं कि जब चरवाहे इस प्रकार प्रेमपूर्वक सेवा करते हैं, तो कलीसिया प्रेम, एकता और जोश में बढ़ सकती है। क्या ही आशिष!
मसीही चरवाहे भेड़ के आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए भेंट करते हैं। प्राचीन अपने संगी विश्वासियों को प्रोत्साहित और दृढ़ करना चाहते हैं। यदि भेंट के दौरान ताड़ना देने लायक एक गंभीर समस्या सामने आए, ख़ासकर यदि प्राचीन के साथ एक सहायक सेवक हो, तो किसी और समय चर्चा के लिए प्रबन्ध करना शायद उत्तम हो। जो भी हो रखवाली भेंट को प्रार्थना से समाप्त करना उचित है।
क्या एक आध्यात्मिक चरवाहा निकट भविष्य में आपके घर पर भेंट करना चाहता है? यदि ऐसा है तो, उस प्रोत्साहन की प्रत्याशा ख़ुशी से कीजिए जो आपको मिलनेवाला है। वह आपकी सेवा करने और अनन्त जीवन की ओर जानेवाले मार्ग पर बने रहने के आपके निश्चय में आपको मज़बूती देने आ रहा है।—मत्ती ७:१३, १४.
[पेज 26 पर बक्स]
रखवाली भेंट के लिए सुझाव
◻एक समय तय कीजिए: प्रायः यह अच्छा होगा कि समय तय किया जाए। यदि प्राचीन किसी गंभीर समस्या को हाथ में लेने की योजना बनाता है, तो पहले से ही इसकी सूचना प्रकाशक को देना उचित होगा।
◻तैयारी: व्यक्ति के स्वभाव और परिस्थिति पर ग़ौर कीजिए। हार्दिक प्रशंसा प्रदान कीजिए। प्रोत्साहक, विश्वास मज़बूत करनेवाला “आत्मिक बरदान” देने का लक्ष्य रखिए।—रोमियों १:११, १२.
◻किसे साथ ले जाएँ: कोई अन्य प्राचीन अथवा एक योग्य सहायक सेवक।
◻भेंट के दौरान: प्राचीन को तनावमुक्त, प्रेममय, सकारात्मक और नम्र होना चाहिए। परिवार के बारे में, उसकी ख़ुशहाली के बारे में और ऐसी अन्य बातों के बारे में पूछिए। ध्यान लगाकर सुनिए। यदि एक गंभीर समस्या सामने आती है, तो एक ख़ास रखवाली भेंट के लिए प्रबन्ध करना सर्वोत्तम होगा।
◻भेंट की समयावधि: पहले से निर्धारित समय ही लीजिए, इससे पहले की आपका मेज़बान ऊबने लगे, वहाँ से निकल आइए।
◻भेंट को समाप्त करना: एक प्रार्थना उचित है और सचमुच इसका मूल्यांकन किया जाता है।—फिलिप्पियों ४:६, ७.
[पेज 24 पर तसवीरें]
मसीही चरवाहे आध्यात्मिक सुरक्षा प्रदान करते हैं
[पेज 26 पर तसवीरें]
रखवाली भेंट आध्यात्मिक प्रोत्साहन के लिए उत्तम अवसर प्रदान करती हैं