वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp18 अंक 2 पेज 10-11
  • भविष्यवाणियाँ जो पूरी होंगी

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • भविष्यवाणियाँ जो पूरी होंगी
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2018
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • ‘परमेश्‍वर झूठ नहीं बोल सकता’
  • आशा
    सजग होइए!—2018
  • जब सब लोगों के बीच प्रेम होगा
    सजग होइए!–1999
  • सारी दुख-तकलीफों का एक ही हल
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2010
  • एक बेहतर जीवन की प्रतिज्ञा की गयी है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1995
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2018
wp18 अंक 2 पेज 10-11
एक आदमी वादियों की खूबसूरती निहार रहा है

भविष्यवाणियाँ जो पूरी होंगी

परमेश्‍वर के राज की खुशखबरी आज पूरी दुनिया में सुनायी जा रही है, जैसा कि यीशु ने भविष्यवाणी की थी। (मत्ती 24:14) बाइबल में दानियेल की किताब बताती है कि परमेश्‍वर का राज असल में उसकी सरकार है। इस किताब के अध्याय 2 में एक भविष्यवाणी लिखी है, जिसमें बताया गया है कि प्राचीन बैबिलोन से लेकर आज हमारे ज़माने तक एक-के-बाद कई ताकतवर सरकारें या विश्‍व शक्‍तियाँ हुकूमत करेंगी। फिर आनेवाले कल के बारे में आयत 44 में लिखा है:

“स्वर्ग का परमेश्‍वर एक ऐसा राज कायम करेगा जो कभी नाश नहीं किया जाएगा। वह राज किसी और के हाथ में नहीं किया जाएगा। वह राज इन सारी हुकूमतों को चूर-चूर करके उनका अंत कर डालेगा और सिर्फ वही हमेशा तक कायम रहेगा।”

इसके अलावा बाइबल में ऐसी ढेरों भविष्यवाणियाँ हैं जो बताती हैं कि परमेश्‍वर का राज इंसान की सभी सरकारों की जगह लेगा और धरती पर शांति और खुशहाली लाएगा। परमेश्‍वर के राज में ज़िंदगी कैसी होगी? आइए कुछ शानदार वादों के बारे में जानें, जो जल्द पूरे होंगे।

  • दो लोग एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं

    युद्धों का नामो-निशान मिट जाएगा

    भजन 46:9: ‘धरती के कोने-कोने से परमेश्‍वर युद्धों को मिटा देगा। तीर-कमान तोड़ डालेगा, भाले चूर-चूर कर देगा, युद्ध-रथों को आग में भस्म कर देगा।’

    ज़रा सोचिए, यह दुनिया कैसी होगी जब लोग अपने साधन और अपनी काबिलीयतों का इस्तेमाल हथियार बनाने के लिए नहीं बल्कि एक-दूसरे को फायदा पहुँचाने के लिए करेंगे। परमेश्‍वर के राज में ठीक ऐसा ही होगा।

  • एक व्यक्‍ति पहाड़ पर चढ़ाई कर रहा है

    बीमारी नहीं रहेगी

    यशायाह 33:24: “देश का कोई निवासी न कहेगा, ‘मैं बीमार हूँ।’”

    एक ऐसा वक्‍त आएगा जब किसी को दिल की बीमारी नहीं होगी, कैंसर नहीं होगा, मलेरिया नहीं होगा, न ही कोई और बीमारी होगी। अस्पताल और दवाइयों की कोई ज़रूरत नहीं होगी। आनेवाले समय में हर इंसान सेहतमंद होगा।

  • अनाज

    खाने की कमी नहीं होगी

    भजन 72:16: “धरती पर बहुतायत में अनाज होगा, पहाड़ों की चोटियों पर अनाज की भरमार होगी।”

    धरती भरपूर मात्रा में उपज पैदा करेगी और सब लोग भरपेट खाएँगे। भुखमरी और कुपोषण नहीं रहेगा।

  • एक आदमी, एक आदमी, और एक बच्चा

    दुख-तकलीफें, दर्द और मौत नहीं रहेगी

    प्रकाशितवाक्य 21:4: “[परमेश्‍वर] उनकी आँखों से हर आँसू पोंछ देगा और न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा। पिछली बातें खत्म हो चुकी हैं।”

    इसका मतलब है कि हम इस खूबसूरत धरती पर हमेशा ज़िंदा रहेंगे। यह वादा परमेश्‍वर यहोवा ने किया है, जो इंसानों से बहुत प्यार करता है।

‘परमेश्‍वर झूठ नहीं बोल सकता’

शायद हम सोचें कि भविष्य के बारे में बाइबल में जो वादे किए गए हैं, वे सुनने में तो बहुत अच्छे लग रहे हैं, पर क्या सच में ऐसा होगा? यह कैसे हो सकता है कि इंसान हमेशा ज़िंदा रहे? ऐसा सोचना गलत नहीं है, क्योंकि आज तक कोई भी इंसान हमेशा तक नहीं जीया है।

सदियों से इंसान दुख-तकलीफें झेलता आया है और पाप और मौत का गुलाम रहा है, इसलिए लोगों को लगता है कि यह तो विधि का विधान है। लेकिन जब यहोवा परमेश्‍वर ने इंसानों को बनाया था, तो वह ऐसा हरगिज़ नहीं चाहता था।

परमेश्‍वर हमें यकीन दिलाता है कि वह अपने सारे वादे पूरे करेगा। वह अपने वचन के बारे में कहता है, “वह बिना पूरा हुए मेरे पास नहीं लौटेगा, बल्कि हर हाल में मेरी मरज़ी पूरी करेगा और जिस काम के लिए मैंने उसे भेजा है उसे ज़रूर अंजाम देगा।”​—यशायाह 55:11.

बाइबल बताती है कि यहोवा परमेश्‍वर “झूठ नहीं बोल सकता।” (तीतुस 1:2) तो क्यों न हम इन सवालों पर गौर करें: क्या इंसान सच में इस खूबसूरत धरती पर हमेशा ज़िंदा रह सकता है? हमेशा ज़िंदा रहने के लिए हमें क्या करना होगा? इन सवालों के जवाब जानने के लिए अगले दो लेख पढ़िए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें