वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 4/90 पेज 3
  • बढ़ते कार्य के लिए एक समय

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • बढ़ते कार्य के लिए एक समय
  • हमारी राज-सेवा—1990
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • स्मारक दिन समारोह
  • उत्तम पत्रिकाओं का वितरण बढ़ाओ
  • क्या मई आप के लिए एक ख़ास महीना होगा?
    हमारी राज-सेवा—1992
  • ‘परमेश्‍वर के वचन का पूरा पूरा प्रचार करो’
    हमारी राज-सेवा—2002
  • स्मारक का समय—प्रचार में ज़्यादा हिस्सा लेने का मौका!
    हमारी राज-सेवा—2011
  • भलाई करने में उत्साही!
    हमारी राज-सेवा—2003
और देखिए
हमारी राज-सेवा—1990
km 4/90 पेज 3

बढ़ते कार्य के लिए एक समय

१ जैसे इस वर्त्तमान दुष्ट व्यवस्था का अन्त नज़दीक आते रहता है, और जैसे हम देखते हैं कि कैसे यहोवा हमारी सेवकाई पर प्रचुर मात्रा में आशीष दे रहा है, हमारे लिए यह अनिवार्य है कि हम प्रेरित पतरस का, ‘कार्य के लिए अपने अपने मन को दृढ़ करने’ की सलाह का पालन करें।—१ पतरस १:१३; यशा. ६०:२२.

२ जब पतरस ने यह उपर्युक्‍त सलाह दी थी, वह उस उद्धार के बारे में लिख रहा था जो यीशु मसीह के बहाये गए लोहू के द्वारा हमारा हो सकता है। हमारा विश्‍वास प्रदर्शित करने के लिए और उन लाभों के लिए, जो यहोवा के प्रेम के कारण, जो उसके पुत्र के देन के द्वारा, हम ने पाए हैं, हमारी कदर व्यक्‍त करने के लिए राज्य के सुसमाचार की घोषणा करना, एक महत्त्वपूर्ण तरीका है। (यूहन्‍ना ३:१६) इस परमेश्‍वर-प्रदत्त कार्य में, और अधिक सक्रिय बनने का समय यह स्मारक दिन कालावधि है।

स्मारक दिन समारोह

३ इस वर्ष का स्मारक दिन समारोह अप्रैल १० को सूर्यास्त के बाद संचालित किया जाएगा। इस विशेष अवसर को ध्यान में रखते हुए, हम यहोवा परमेश्‍वर के साथ हमारे सम्बन्ध और जिस तरीके से हम यीशु के बलिदान का स्मरण कर रहे हैं, इस की जाँच करें। क्या हम हर दिन हमारे विश्‍वास को सही रीति से हमारे चिन्तन में, बात-चीत में, और आचरण में, यहोवा के धार्मिक स्तरों के आधीन बनने के द्वारा प्रदर्शित करते हैं? क्या हम राज्य के बारे में प्रचार करने और शिष्य बनाने में कठिन परिश्रम करने के द्वारा, दूसरों के लिए प्रेम दिखाते हैं? एक विशेष रीति से हम हर वर्ष इस स्मारक दिन समारोह में उस बात की याद कर रहे हैं जो यहोवा परमेश्‍वर ने और यीशु ने हमारे लिए किया है। (लूका २२:१९; १ कुरि. ११:२३, २४) ऐसा ध्यानशील स्मरण हमें हमारी व्यक्‍तिगत योग्यताओं के और परिस्थितियों के अनुसार सकारात्मक क्रिया के लिए प्रेरित करना चहिए।

४ मार्च २५ को संसार-भर यहोवा के गवाहों की अधिकतम मण्डलियों ने “वास्तविक जीवन की ओर बढ़ें!” इस विषय पर एक विशेष भाषण प्रस्तुत किए। मण्डली के साथ शामिल होनेवाले नए व्यक्‍तियों के लिए इस ने एक कितना अच्छा अवसर प्रस्तुत किया! जिन्होंने भी, जो इस विशेष भाषण में उपस्थित हुए, उन्हें यहोवा के लोगों के साथ उनके सम्बन्ध को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

उत्तम पत्रिकाओं का वितरण बढ़ाओ

५ हम सभों के लिए आध्यात्मिक भोजन और समयोचित पठन सामग्री प्रदान करते हुए, द वॉचटावर और अवेक! हमारी सार्वजनिक सेवकाई में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सभी राज्य प्रचारक उस विशेष परिश्रम की कदर करेंगे जो मई और जून की मासिक पत्रिकाओं की तैयारी में व्यय हुआ है। अभिदानों की भेंट करते वक्‍त हम इन अंकों पर विशेष बल देंगे। जैसे ही इन अंकों को प्राप्त करते हें, प्रत्येक अंक के साथ पूरी तरह परिचित होने का निश्‍चय करें। ऐसा करना क्षेत्र में इन्हें प्रस्तुत करने के लिए आप में उत्साह उत्पन्‍न करेगा जब आप अभिदानों और अलग प्रतियों की भेंट करते हैं या अभिदान नहीं स्वीकारनेवालों को दो पत्रिकाएं ब्रोशुअरों में से एक के साथ प्रस्तुत करने की भेंट करते हैं।

६ क्या आप अपनी वैयक्‍तिक तालिका में जगह बनाकर मई और जून के महिनों में सहायक पायनियर सेवा कर सकते हैं? अगर मण्डली के कई प्रचारक एक ही समय पायनियर सेवा करने की व्यवस्था करेंगे, तो इस बढ़ते कार्य की विशेष कालावधि के दौरान एक दूसरे की मदद और एक दूसरे को प्रोत्साहन दे सकते हैं। जहाँ आवश्‍यक हो, सामूहिक गवाही कार्य के लिए, अतिरिक्‍त व्यवस्था करने के लिए प्राचीन प्रसन्‍न होंगे।

७ गम्भीरतापूर्वक अपनी परिस्थितियों के बारे में सोचिए जैसे कि पारिवारिक ज़िम्मेदारियाँ, शारीरिक स्वास्थ्य, सांसारिक कार्य, या स्कूल की तालिका। अगर आप इस समय पायनियर सेवा में भाग नहीं ले सकते, क्षेत्र सेवकाई में अपनी सहभागिता को आप किस कदर तक बढ़ा सकते हैं? निश्‍चय ही, यहोवा अनन्य सेवा से प्रसन्‍न हैं, जो उसके लिए और उसका बहुमूल्य उपहार, उसका पुत्र यीशु, के लिए हमारा प्रेम और कदर व्यक्‍त करती है। जैसे हम अपने आप को, परमेश्‍वर के वचन को दृष्टि में रखते हुए, जाँच करते हैं और कार्य के लिए अपने अपने मन को दृढ़ करते हें, हम इस बात पर पूरा विश्‍वास कर सकते हैं, कि यहोवा की आत्मा स्तुति के स्वीकारयोग्य बलिदानों को चढ़ाने में हमें सँभाले रखेगी।—इब्रा. १३:१५.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें