इश्वरशासित समाचार
◆ मार्च में ऑस्ट्रेलिया ने ५४,३०६ प्रचारकों का एक नया शिखर रिपोर्ट किया जो उनका तीसरा लगातार शिखर है।
◆ इस सेवा वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान बोलिविया को प्रचारकों की संख्या में पाँच शिखर प्राप्त हुए हैं। मार्च में एक नया शिखर रिपोर्ट किया गया, जिस में ८,०३१ प्रचारकों ने रिपोर्ट की। मण्डली के प्रचारकों ने सेवकाई में औसतन १४.४ घंटे बिताए। स्मरण समारोह की उपस्थिति ३३,३७७ थी, जो कि कुल प्रचारकों की संख्या से चौगुना ज़्यादा है।
◆ प्रतिबंध लगाए जाने के नौ साल बाद, मई १, १९९१ के रोज़ निकारागुआ एक बार फिर एक शाखा के तौर से कार्य करने लगा। पाँच मिशनरी, जिन्हें पहले निकारागुआ में सेवा का नियत कार्य सौंपा गया था, वे वहाँ मिशनरी सेवा में फिर से लगने के लिए लौट सके।