यहोवा की सेवा में व्यस्त रहना
यहोवा की सेवा करने में हमें सचमुच ही एक ख़ास अनुग्रह प्राप्त हुआ है। चूँकि हम ने उनके बारे में और उनके एकलौते बेटे, यीशु के बारे में परिशुद्ध ज्ञान लिया है, हम उनकी इच्छा पूरा करने में पूर्ण रूप से परिश्रम करने के लिए प्रेम से प्रेरित होते हैं। (यूहन्ना १७:३) हम शायद थक जाएँगे, लेकिन यहोवा हमें इतनी शक्ति देते हैं कि हम में भरपूर सामर्थ्य हो सकती है।—यशा. ४०:२९.
२ यहोवा परमेश्वर और यीशु मसीह ने जो बड़ा प्रेम हमारे प्रति व्यक्त किया है, उसके लिए हम किस तरह अपनी क़दरदानी सबसे अच्छी रीति से दिखा सकते हैं? (२ कुरि. ५:१४, १५) एक प्रधान तरीक़ा यीशु का अनुकरण करने के द्वारा है, जिस ने अपने पिता के नाम और राज्य के बारे में अथक रूप से प्रचार किया। (१ पत. २:२१) अगर हम में पक्का विश्वास है, तो हमारी ज़िन्दगी सुसमाचार प्रचार करने के ईश्वर-प्रदत्त कार्य के इर्द-गिर्द केंद्रित होगी।—मत्ती २४:१४.
३ क्या कोई न्यूनतम समय है जो हमें क्षेत्र सेवकाई में बिताना चाहिए? सब के हालात अलग-अलग हैं। हम शायद वृद्धावस्था, अस्वास्थ्य या पारिवारिक ज़िम्मेदारियों से सीमाबद्ध होंगे। फिर भी, हम सब से आवश्यक है कि हम यहोवा के लिए की जानेवाली हमारी सेवा में तन-मन से कार्य करें। इसका मतलब है कि सेवकाई में भरसक कोशिश करने के द्वारा हमें व्यक्तिगत रूप से अपनी निष्ठा की गहराई और अपने समर्पण की असलियत को दर्शाना चाहिए। (२ तीमु. २:१५) हमारी व्यक्तिगत स्थिति के अनुसार हम में से हर एक के लिए मौक़े खुले हैं। इन में से कुछेक क्या हैं?
४ अपनी सेवकाई को बढ़ाने के तरीक़े: सब से पहले हमें अपनी सेवकाई के स्तर को सुधारने में दिलचस्पी होनी चाहिए। यह एक शिक्षक के तौर से अधिक कुशलता विकसित करने के द्वारा किया जा सकता है। थियोक्रॅटिक मिनिस्ट्री स्कूल का एक प्रमुख लक्ष्य हमें क्षेत्र सेवकाई में और भी ज़्यादा प्रभावकारी बनने की मदद करना है। जब हम अपने नियतकार्य तैयार करते हैं, क्या हम क्षेत्र सेवा को ध्यान में रखते हुए ऐसा करते हैं? क्या हम दी गयी सलाह पर इस तरह अमल करते हैं, कि हम अपनी व्यक्तिगत सेवकाई को सुधार सके? (sg पृष्ठ ९६-९) उसी तरह, सेवा सभा के दौरान क्षेत्र सेवकाई के लिए अनेक सुझाव दिए जाते हैं। आइए, इन्हें हम जल्द से जल्द इस्तेमाल करें।
५ फिर, सहायक या नियमित पायनियर कार्य में हिस्सा लेने के लिए अपनी परिस्थितियों में समायोजन करने की सम्भावना पर ग़ौर करें। ऐसा करने से सचमुच ही आप हमारे पिता, यहोवा की सेवा में व्यस्त रहेंगे। (१ कुरि. १५:५८) अगर आप पायनियर कार्य नहीं कर सकते, तब क्या? आप सेवकाई के लिए एक असली प्रेम और क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के लिए एक गहरी चिन्ता विकसित करने के द्वारा पायनियर मनोवृत्ति दर्शा सकते हैं। पुनःभेंट करने और बाइबल अध्ययन संचालित करने के द्वारा आप निष्कपट लोगों को यहोवा और उनके बढ़िया उद्देश्यों के बारे में सीखने की मदद करने के लिए हर मौक़े का फ़ायदा उठा सकते हैं।
६ जहाँ ज़रूरत ज़्यादा हो, वहाँ सेवा करने के आह्वान के प्रति अनुकूल प्रतिक्रिया दिखाना भी हमारी प्रगति का एक हिस्सा हो सकता है। (यशा. ६:८) जो लोग एक ऐसी मण्डली में जाकर बसे हैं, जिनके सेवक वर्ग में मदद की ज़रूरत थी या जिन्हें अपने क्षेत्र में अच्छी तरह से कार्य करने में सहायता चाहिए थी, उन्होंने सचमुच ही बहुत सारी आशिषों का फल पाया है।
७ जब हम ने सब से पहले सच्चाई सीखी थी, यहोवा और मसीह यीशु के लिए प्रेम से हम अपनी ज़िन्दगी में बड़े-बड़े समायोजन करने के लिए प्रेरित हुए थे। अब, जैस-जैसे अपने स्वर्ग के पिता के साथ हमारे रिश्ते के लिए, और हमारी ख़ातिर उनके बेटे ने क्या किया, उसके लिए भी हमारी क़दरदानी बढ़ जाती है, क्या कोई और समायोजन हैं जो हम अपनी सेवकाई को बढ़ाने की ख़ातिर कर सकते हैं? हम में से हर कोई यहोवा की सेवा में व्यस्त रहने के ज़रिए भरसक कोशिश करते रहें।—रोमि. १२:११.