ईश्वरशासित समाचार
काँगो: यह ख़बर देने में हम आनंदित हैं कि पीपलस् रिपब्लिक ऑफ द काँगो देश में यहोवा के गवाहों के कार्य को नवम्बर १९९१ के दौरान क़ानूनन मान्यता प्राप्त हुई है।
पेरू: दिसम्बर में ३९,१०४ प्रचारकों की कुल संख्या गए साल के उसी महीने से १२-प्रतिशत की वृद्धि है। यह बात उल्लेखनीय है कि ८,८४२ पायनियर कुल प्रचारकों की संख्या का २३ प्रतिशत हिस्सा हैं।