वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 6/92 पेज 2
  • जून के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • जून के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1992
  • उपशीर्षक
  • जून ८ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • जून १५ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • जून २२ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • जून २९ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1992
km 6/92 पेज 2

जून के लिए सेवा सभाएँ

जून ८ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत ७२ (५८)

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ और हमारी राज्य सेवा में से उचित घोषणाएँ। इस सप्ताहांत में प्रचारकों को सेवा में जाने का प्रोत्साहन दें।

२० मि: “जून में प्रहरीदुर्ग पेश करना।” सवाल और जवाब द्वारा लेख को पूरा करें। हर अंक के पृष्ठ २ के ऊपरी हिस्से में दिए प्रहरीदुर्ग के उद्देश्‍य का विचार-विमर्श सम्मिलित करें। क्षेत्र सेवा में इस सप्ताह में उपयोग की जानेवाली पत्रिकाओं के आधार पर अतिरिक्‍त प्रस्तुतीकरणों का सुझाव दिया जा सकता है। जहाँ संभव हो, अभिदान पेश करने के महत्त्व पर ज़ोर दें।

१५ मि: “प्रारंभिक टिप्पणियों से फ़रक़ हो सकता है।” श्रोतागण के साथ लेख पर विचार-विमर्श करें। क्या उन्होंने हाल के हमारी राज्य सेवा में सुझायी गयी प्रस्तावनाओं को आज़माया है, जिन में से अधिकांश रीज़निंग किताब में से ली गयी हैं? स्थानीय क्षेत्र में उन्होंने कौनसी प्रस्तावनाओं को सबसे प्रभावकारी पाया है? क्षेत्र सेवा के लिए अपनी प्रस्तावनाओं को प्रचारक कब तैयार और अभ्यास करते हैं? दो या तीन स्थानीय रूप से प्रभावकारी संक्षिप्त प्रदर्शन दिखाएँ।

गीत ३२ (१०) और अन्तिम प्रार्थना।

जून १५ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत ९ (८२)

५ मि: स्थानीय घोषणाएँ।

२० मि: “प्रभावकारी पुनःभेंट करें।” श्रोतागण के साथ लेख के मुख्य मुद्दों पर विचार-विमर्श करें, शायद हाल के एक संक्षिप्त अनुभव को शामिल करें जहाँ ज़्यादा दिलचस्पी पुनःभेंट की वजह से प्रेरित हुई। आख़री छः से आठ मिनट यह दर्शाने के लिए इस्तेमाल करें कि कैसे कलीसिया का पुस्तक अध्ययन संचालक दो या तीन प्रचारकों को स्थानीय क्षेत्र में हाल में पाए दिलचस्पी दिखानेवाले व्यक्‍तियों को पुनःभेंट करने की तैयारी करने में मदद करता है। अगर मुमकिन हो, तो असली पुनःभेंट का प्रयोग करें जिसे प्रचारक बाद में करनेवाले हैं।

२० मि: “वफ़ादारी, किस क़ीमत पर?”—द वॉचटावर, अगस्त १५, १९९०, पृष्ठ १०-१५. (प्रांतीय भाषा: प्रहरीदुर्ग, जुलाई १, १९९१.) व्यावहारिक स्थानीय अनुप्रयोग के साथ वार्ता।

गीत ६५ (३६) और अन्तिम प्रार्थना।

जून २२ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत २०२ (१८)

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ, लेखा रिपोर्ट और दान की स्वीकृति भी सम्मिलित है। संस्था के विश्‍व-व्याप्त कार्य और स्थानीय कलीसिया के आर्थिक सहारे के लिए कलीसिया की सराहना करें।

२० मि: “आध्यात्मिक लक्ष्यों की खोज को प्रोत्साहित करें।” प्राचीन द्वारा श्रोतागण के साथ विचार-विमर्श। परिच्छेद ६ पर ग़ौर करने के बाद, अनुकरणीय प्रचारक की मुलाक़ात लें जिसने युवावस्था में ही आध्यात्मिक लक्ष्यों को पाने के प्रोत्साहन के प्रति अनुकूल प्रतिक्रिया दिखायी। कैसे वह प्रोत्साहित किया गया या की गयी? परिच्छेद ७ पर ग़ौर करते समय, यंग पीपल्‌ आस्क किताब के अध्याय २२, ३८, और ३९ पर पुनर्विचार करने से माता-पिता और बच्चों को मिलनेवाले व्यावहारिक फ़ायदों पर ध्यान दें।

१५ मि: “प्रश्‍न पेटी” पर प्राचीन द्वारा वार्ता।

गीत २१३ (८५) और अन्तिम प्रार्थना

जून २९ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत २२० (१९)

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ और ईश्‍वरशासित समाचार। अभिदान अभियान से अनुभव (पहले से ही कलीसिया में अभिदान सँभालनेवाले भाई की मदद से इनका इंतज़ाम किया जाना चाहिए).

१५ मि: धर्मत्याग से अपने आपको सुरक्षित रखें। मेज़ पर बैठे एक प्राचीन और एक प्रचारक के बीच चर्चा। प्रचारक बताता है कि उसने सेवा में धर्मत्यागी साहित्य पढ़नेवाले किसी व्यक्‍ति से मुलाक़ात की। प्रचारक प्राचीन से कहता है कि वह महसूस करता है कि गृहस्थ अपने सवाल पूछने में सच्चा था। प्रचारक ने गृहस्थ की धर्मत्यागी प्रकाशनों की भेंट अस्वीकार की, पर गृहस्थ के सवालों का जवाब देने की कोशिश करना चाहेगा। उसकी अच्छी प्रवृत्ति और कार्यों के लिए प्राचीन सराहना देता है। धर्मत्यागियों द्वारा लिखी या कही बातों पर विचार करने के बजाय, यह अक़लमंदी होगी अगर रीज़निंग किताब में दिए आध्यात्मिक दृष्टिकोण पर हम एकाग्र होते। प्राचीन प्रचारक को अपनी रीज़निंग किताब खोलने का आमंत्रण देता है, और वे एक साथ पृष्ठ ३४-७ पर दिए विषय पर पुनर्विचार करते हैं। विचार-विमर्श स्नेही और प्रोत्साहनदायक होना चाहिए जैसे वे धर्मत्याग की परिभाषा, हर मोटे अक्षरों में दिए उपशीर्षक, और जैसे समय अनुमति दें कुछ चुने हुए मुख्य पाठों पर ग़ौर करते हैं। हमारे पास अध्ययन के लिए उपलब्ध जो भी भक्‍ति-बढ़ानेवाला और प्रोत्साहनदायक विषय हो, उस पर सकारात्मक टिप्पणियों से विचार-विमर्श समाप्त करें। गृहस्थ को यह भक्‍ति बढ़ानेवाला संदेश दें। अगर वह सच्चा है, वह सच्चाई के सकारात्मक ढंग और धर्मत्यागियों के नकारात्मक, आलोचनात्मक ढंग के दरमियान फ़रक़ देख सकेगा। धर्मत्यागी विचार और विषय को इनकार करने से, हम यहोवा और उनके दृश्‍य संगठन के प्रति हमारी वफ़ादारी प्रदर्शित करते हैं।

२० मि: “दैनिक आध्यात्मिक आहार—एक मसीही परिवार के लिए अत्यावश्‍यक।” विषय का सवाल-जवाब के ज़रिये विचार-विमर्श।

गीत १०८ (९५) और अन्तिम प्रार्थना

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें