ईश्वरशासित समाचार
कोरिआ: जनवरी में ६८,३१० प्रचारकों का एक नया शिखर पाया गया। सात कलीसियाओं ने यह रिपोर्ट की कि सभी बपतिस्मा-प्राप्त प्रचारक पूर्ण-समय की सेवा के किसी एक प्रकार में लगे हुए थे। एक कलीसिया ने १२ नियमीत पायनियर, १५ सहायक पायनियर, और शून्य कलीसिया प्रचारक का रिपोर्ट किया।
नाइजेरिआ: जनवरी के रिपोर्ट ने १,५६,००१ प्रचारकों का एक नया शिखर दिखाया, पिछले वर्ष के औसत से ७-प्रतिशत की वृद्धि।