जनवरी में एक सहायक पायनियर बनें
हम सब का अपने आप से यह पूछना उचित है: ‘जनवरी के दौरान मैं किस हद तक ज्योति वाहक होऊंगा? क्या मैं एक सहायक पायनियर हो सकता हूं?’—मत्ती ५:१४, १६.
२ बपतिस्मा लिए युवा लोगों को स्कूल से शायद अतिरिक्त समय की छुट्टी मिले। कुछ माता-पिता तथा प्रौढ़ प्रचारक शायद महीने के दौरान इनके साथ मिलकर क्षेत्र सेवा में ज़्यादा भाग ले सकें। पूर्ण-समय कार्य करनेवाले बहुत सारे लोगों के पास भी शायद कुछ अतिरिक्त समय हो जो वे इस प्राणरक्षक सेवकाई के लिए समर्पित कर सकें।
३ एक सहायक पायनियर के तौर पर सेवा करने के क़ाबिल होने में आवश्यक अधिक परिश्रम करने के लिए हमारी रज़ामंदी मूल तत्त्व है। (लूका १३:२४) अगर हम अपनी क्रियाओं को, जिसमें परिवार तथा कलीसिया के मामले सम्मिलित हैं, ध्यान से सुव्यवस्थित करें, तो समय निकल सकता है जिससे कि हम एक सहायक पायनियर के तौर पर सेवा करने के आनन्द का अनुभव कर सकेंगे।
४ क्या आप जनवरी के दौरान अपनी सेवकाई को बढ़ा सकेंगे? ऐसा करने से आपको द्वार पर ज़्यादा आत्मविश्वास महसूस करने में सहायता मिलेगी तथा इसका परिणाम प्रोत्साहक अनुभव हो सकते हैं। इस प्रकार अधिक खुशियाँ आपकी हो सकती हैं।—प्रेरितों २०:३५.