ईश्वरीय भक्ति के उद्देश्य से अपने आपको प्रशिक्षित कीजिए
थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल ‘सत्य के वचन को ठीक रीति से काम में लाने’ के लिए हमें उत्तरोत्तर प्रशिक्षण देता है। (२ तीमु. २:१५) क्या आप शामिल हुए हैं? यदि नहीं, और यदि आप योग्य हैं, तो क्यों नहीं अब शामिल होकर इस बढ़िया प्रबंध से लाभ उठाएं?
२ इस स्कूल की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता है साप्ताहिक बाइबल पठन कार्यक्रम। आपके निजी अध्ययन समय-सारणी में बाइबल से नियत अध्यायों का पठन शामिल होना चाहिए ताकि समय में आप पूरी बाइबल पढ़ चुके होंगे।
३ उन्नीस सौ तिरानवे की स्कूल तालिका से शुरू करते हुए, भाषण नं. २ में पूरे होनेवाले बाइबल पठन को, बिना मध्यवर्ती जगह पर रुके, पूरी तरह से पढ़ा जाएगा। इसका अर्थ यह हुआ कि इस भाषण को संभालनेवाला विद्यार्थी सिर्फ़ अपनी प्रस्तावना और समाप्ति में व्याख्यात्मक जानकारी सम्मिलित करेगा। बाइबल से विशेषताओं के लिए कार्य-नियुक्त भाई को भाषण नं. २ के लिए नियत आयतों पर अपने टिप्पणियों को कम रखना चाहिए ताकि उस भाषण का वक्ता बाइबल पठन पर अपनी जानकारी को पूरी तरह से विकसित कर सके।
४ भाषण नं. २, ३, और ४ देनेवालों के लिए स्पीच काउन्सिल् परचे पर स्कूल ओवरसियर चिह्न लगाएगा। उससे उम्मीद नहीं की जाती है कि वह काउन्सिल् परचे पर दिये क्रम के अनुसार चले परन्तु जहाँ विद्यार्थी को सुधरने की आवश्यकता है उन मुद्दों पर विशिष्ट सलाह दे सकता है। कार्य-नियुक्ति नं. १ देनेवाले वक्ता के काउन्सिल् परचे पर चिह्न लगाने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु यदि आवश्यक हो तो एकान्तिक सलाह दी जा सकती है।
५ सब जो योग्य हैं, को यहोवा द्वारा किये आध्यात्मिक प्रबन्धों का पूरा लाभ उठाना चाहिए, और इस में थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल में पेश किया जानेवाला प्रशिक्षण भी सम्मिलित है। ऐसे प्रशिक्षण का परिणाम एक अधिक उत्पादनकारी सेवकाई हो सकता है।—१ तीमु. ४:७.