शांति और सुरक्षा की ओर परमेश्वर के मार्ग का प्रचार कीजिए
मनुष्य ने शांति और सुरक्षा के लिए बहुत से प्रस्ताव रखे हैं, परन्तु इन में से कोई भी पूरे विश्व में लोगों की वास्तविक ज़रूरतों को संतुष्ट नहीं करती हैं। जबकि यह प्रतीत होता है कि एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण संसार की मुख्य रुकावटें, राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा तथा लोभ के साथ-साथ, धार्मिक, जातीय, और राष्ट्रीय बैर हैं, सच्चे मसीही जानते हैं कि असल रुकावटें शैतान इब्लीस तथा यहोवा परमेश्वर के अधीन होने की मनुष्य की अस्वीकृति हैं।—भजन १२७:१; यिर्म. ८:९; १ यूहन्ना ५:१९.
२ जनवरी के दौरान, हम अपने पड़ोसियों की सहायता करने का यत्न करेंगे कि वे समझ सकें कि परमेश्वर का शांति और सुरक्षा का मार्ग ही एकमात्र मार्ग है तथा यहोवा के पास मानवजाति के सभी समस्याओं का अंतिम समाधान है।
३ ट्रैक्ट का प्रयोग कीजिए: हम सोसायटी द्वारा हमारे लिए तैयार किये गये बढ़िया ट्रैक्टों का प्रयोग करके इस प्रोत्साहक संदेश को बाँट सकते हैं। अतीत में हम प्रदर्शन देख चुके हैं कि कैसे वार्तालाप को शुरू करने और बाइबल अध्ययन में ले जाने के लिए विभिन्न ट्रैक्टों का प्रयोग किया जा सकता है। इस संसार के अन्त के बारे में अनेक बाइबल भविष्यवाणियों की असाधारण पूर्णता से अनेकों का ध्यान आकर्षित होना चाहिए, जिनमें से कई भविष्यवाणी क्यों आप बाइबल पर विश्वास कर सकते हैं ट्रैक्ट (ट्रैक्ट नं. १३) के पृष्ठ ५ और ६ पर उद्धृत की गयी हैं।
४ ट्रैक्ट नं. १४ यहोवा के गवाह क्या विश्वास करते हैं? प्रश्न का संक्षिप्त उत्तर देता है। यह व्याख्या करता है कि क्यों हमारे विश्वास, मसीहीजगत के गिरजाओं से भिन्न हैं और कारण देता है कि क्यों हम परमेश्वर के राज्य में विश्वास रखने के लिए लोगों की मदद करने में निरन्तर कोशिश करते हैं। साथ में यह दिखाता है कि यह राज्य जल्द ही क्या पूरा करने जा रहा है और आनेवाले विनाश से बच निकलने की हमारे अद्भुत आशा की ओर संकेत करता है।
५ आज करोड़ों लोग निराश हैं, और वे चंगा होने और सच्ची शांति, सुरक्षा, और प्रशांति के समय के लिए तरसते हैं। एक शांतिपूर्ण नए संसार में जीवन (ट्रैक्ट नं. १५) अनेकों के लिए प्रोत्साहन का असली स्रोत हो सकता है।
६ ट्रैक्ट नं. १६, मृत प्रिय जनों के लिए क्या आशा? उन लोगों को सांत्वना देता है जिनका कोई मर गया है और उन्हें परमेश्वर के नए संसार में अपने प्रिय जनों को पुनरुत्थित होते हुए देखने की आशा देता है।
७ बाइबल अध्ययन आरंभ कीजिए: बाइबल अध्ययन एक ट्रैक्ट, ब्रोशर, पत्रिका, या पुस्तक से शुरू किया जा सकता है। यदि आपको पता चले कि गृहस्वामी के पास पहले से ही हमारा एक प्रकाशन है, तो कुशलतापूर्वक यह प्रदर्शित करने का प्रस्ताव रखिए कि एक बाइबल अध्ययन में इसका प्रयोग कैसे किया जा सकता है। गृहस्वामी की दिलचस्पी को जगाकर बाइबल अध्ययन आरंभ करने के लिए हमारे ट्रैक्ट और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? ब्रोशर बढ़िया साधन हैं। इसके अतिरिक्त, महीने के दौरान हम अपने पुराने १९२-पृष्ठ वाले प्रकाशनों को पेश करेंगे। कृपया ‘घोषनाएँ’ स्तंभ में उन सूचीबद्ध पुस्तकों पर ध्यान दीजिए जो आपकी भाषा में सुझाया गया भेंट है और सेवकाई में प्रयोग करने के लिए इनका स्टॉक प्राप्त कीजिए।
८ सृष्टिकर्ता, यहोवा परमेश्वर, से ही असली सुरक्षा आ सकती है। परमेश्वर के वचन की सच्चाई की ओर अपने दिल और दिमाग खोलने और इसके द्वारा प्रस्तावित आशा को हृदय से लगाने के लिए हम ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों की सहायता करना चाहते हैं। ऐसा हो कि हम शांति और सुरक्षा की ओर परमेश्वर के मार्ग का प्रचार करने के लिए मौजूद शिक्षण साधनों का अच्छा प्रयोग करें।—यशा. २:३, ४.